मस्तूरी

सत्याग्रह न्यूज़ की खबर का असर :- 100 रुपए लेने वाला वार्डबॉय निलंबित और 1000 रुपए लेने वाला डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र से ऑफिस अटैच…मरीजों से अवैध वसूली हुई थी उजागर

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – इलाज के नाम पर वसूली का अड्डा बन चुके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी पर स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों की नजर आखिरकार पड़ी है, बीते दिनों सत्याग्रह न्यूज़ ने डॉक्टर और स्टॉफ द्वारा इलाज के नाम पर वसूली करने को लेकर विडियो के साथ प्रमुखता से ख़बर प्रकाशित किया था। जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी के डॉक्टर को मुख्यालय बुला अटैच करने के साथ ही वार्ड बॉय को निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें शनिवार को सत्याग्रह न्यूज़ द्वारा मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बदले मरीजों से पैसे वसूलने का खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।

ख़बर प्रकाशित होने के 48 घण्टे के अंदर ही मामले को स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान में लिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी में डॉक्टर एवं वार्ड बॉय के द्बारा महिला से प्लास्टर के बदले पैसे वसूली करने के संबंध में सीएमएचओ डॉ अनिल श्रीवास्तव के द्बारा तत्काल 3 सदस्य निरीक्षण टीम का गठन कर जांच करने का निर्देश दिया गया। वही जांच में मस्तूरी के डॉक्टर अनिल कुमार चिकित्सा अधिकारी और वार्ड बॉय श्याम रतन को उपस्थित कराया गया उनसे 3 सदस्य टीम के समक्ष बयान लिया गया।

बयान में प्रथम दृष्टया उनके द्बारा पैसा लेना कुबूल किया गया। इधर जांच टीम के रिपोर्ट के अनुसार तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निर्णय लेते हुए डॉक्टर अनिल कुमार को बिलासपुर मुख्यालय में कार्य करने का निर्देश दिया है एवं वार्ड बॉय श्याम रतन पांडे को निलंबित कर दिया इस दौरान उनको मुख्यालय रतनपुर भेजा गया है। वही डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए हेल्थ डायरेक्टर से पत्र व्यवहार करने की बात कही जा रही है। 

देखिए डॉक्टर के द्वारा की जा रही वसूली का स्टिंग ऑपरेशन…

कर्मचारी पर गिरी गाज पर डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही पर अब भी संशय की स्थिति,, कर्मचारियों में आक्रोश का माहौल विरोध प्रदर्शन की सुगबुगाहट शुरू…

ख़बर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिस तरह वार्ड बॉय श्याम रतन पांडे को निलंबित कर उसके मुख्यालय रतनपुर भेज दिया है। जबकि डाक्टर अनिल कुमार को मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र से हटा सीएमएचओ कार्यालय बिलासपुर में अस्थाई तौर पर अटैच कर दिया है। जिससे कर्मचारियों में खासा रोष देखने को मिल रहा है एक ओर जहां 100 रुपए लेने वाले वार्ड बॉय के खिलाफ निलंबन करने की कारवाई की गई है तो वही दूसरी ओर 1000 रुपए लेने वाले डॉक्टर को केवल स्वास्थ्य केंद्र से हटाया गया है हालांकि मामले में स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों ने आगे की कार्रवाई करने के लिए हेल्थ डायरेक्टर को पत्र व्यवहार करने की बात कह रहे हैं

इससे यह तो साफ है कि बिलासपुर सीएमएचओ द्वारा डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अब गेंद स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों के पाले में दे दिया जाएगा। ऐसे में सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि इस मामले को लेकर जल्द ही कर्मचारी संघ विरोध करते हुए डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए आंदोलन का रुख अख्तियार करेगा।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय...