

सत्याग्रह डेस्क
जिले के कोटा में मनोरोगी किशोर जिसकी उम्र महज 10 से 12 साल की है वहअपने घर वालों से बिछड़ कर कोटा में भटक रहा था! जिसकी सुचना रक्षा टीम को मिली! इस पर पुलिस ने कोटा थाना क्षेत्र के आसपास के गाँवों में ले जाकर उसकी पहचान करने की कोशिश की! लेकिन उस किशोर की पहचान नहीं हो सकी! लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की रक्षा टीम ने किशोर को बिलासपुर के चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया और फोटो के जरिए युवक के परिजनों की पतासाजी पुलिस ने जारी रखा था! इस बीच पुलिस को सफलता हासिल हुई और मनोरोगी के परिजनों का पता लगाया और सकुशल उसके परिवार को रक्षा टीम की मदद से चाइल्ड लाइन ने परिवार को सौंप दिया ।