उदय सिंह
पचपेड़ी – प्रदेश में घोषित शुष्क दिवस के दिन अवैध शराब बेचने वाले सक्रिय रहे ऐसे ही अवैध कारोबारी पर मल्हार पुलिस ने छापेमारी कर देशी, विदेशी शराब और 54420 रुपए बिक्री रकम को जब्त किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जोंधरा में शिवनाथ नदी पुल के पास मुरारी यादव नाम का व्यक्ति अपने होटल में ड्राई डे पर अधिक मात्रा में अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा है, सूचना पर उपनिरीक्षक भावेश शेंडे मल्हार चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर रेड किया, जहाँ एक व्यक्ति मौके पर मिला जिसके कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर 24 नग 180 ml देशी प्लेन शराब व 12 नग 180 ml अंग्रेजी जम्मू व्हीस्की सील बंद व एक सफेद बोरी के अंदर 08 नग बीयर सिम्बा 650 ml सील बंद कुल मात्रा 11.680 ml कीमती 5480 रूपये एवं बिक्री रकम 54420/ रूपये के साथ मिला जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम मुरारी यादव पिता फेकूराम यादव उम्र 45 साल निवासी जोंधरा थाना पचपेडी बताया उक्त शराब रखने व बिक्री करने पर आरोपी को कार्यवाही हेतु पचपेड़ी पुलिस को सुपुर्द किया गया जिसके खिलाफ पचपेड़ी पुलिस ने 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर शराब व बिक्री रकम को जब्त किया गया है।