
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी और इंग्लिश माध्यम के विद्यालय में नए शिक्षा सत्र में छात्रों के प्रवेश हेतु लॉटरी की तिथि शिक्षा विभाग ने निर्धारित कर दी है, जिसके तहत जिले के अलग-अलग स्कूलों में 16 से 20 मई तक ऑफलाइन लॉटरी के माध्यम से बच्चो का चयन किया जाएगा। आपको बता दें विगत वर्षों की तरह ही इस वर्ष से भी जिले के अधिकांश आत्मनंद स्कूलों में रिक्त सीटों की अपेक्षा सैकड़ो की संख्या में आवेदन शिक्षा विभाग को प्राप्त हुए हैं जिसके मद्देनजर लॉटरी के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत जिले में जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक द्वारा 12 नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जो जिले के 17 स्कूलों में लॉटरी के माध्यम पारदर्शी तरीके से प्रवेश की प्रक्रिया को मूर्त रूप देंगे। मिली जानकारी के अनुसार 16 मई से 20 मई तक सेजेस स्कूल में लॉटरी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इस दिन इन स्कूलों में होगा लॉटरी
1- 16/05/2023 को सेजेस लाला लाजपतराय स्कूल, तारबाहर स्कूल, तिलक नगर स्कूल, जे.एम.पी तखतपुर स्कूल, कारगीकला और सीपत स्कूल में लॉटरी रखी गई है।
2- 17/05/2023 को सेजेस मंगला स्कूल,सेजेस चकरभाठा स्कूल, में लॉटरी रखी गई है।
3- 18/05/2023 को सेजेस लिंगियाडीह स्कूल,सेजेस मस्तूरी,सेजेस चिंगराजपारा स्कूल,सेजेस दयालबंद स्कूल,सेजेस लाल बहादुर शास्त्री स्कूल,सेजेस डी के पी कोटा स्कूल में लॉटरी रखी गई है।
4- 19/05/2023 को सेजेस बी आर अंबेडकर स्कूल,सेजेस पचपेड़ी स्कूल में लॉटरी रखी गई है।
5- 20/05/2023 को सेजेस बेलपान स्कूल में लॉटरी रखी गई है।