रमेश राजपूत
बिलासपुर – बुधवार की सुबह चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसदा शारदा मंदिर के पीछे स्थित तालाब में 1 युवक की संदिग्ध लाश मिली है, मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुँच पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक युवक की पहचान दुर्गेश चौहान पिता राम विलास चौहान के रूप में हुई है, जिसका घर घटना स्थल से लगभग 400 मीटर ही दूर है। प्रारम्भिक जांच में पानी से शव बाहर निकालकर कर देखने मे शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले है, वही सिर के पिछले हिस्से में गहरे चोट लगे है, जिससे यह मामला संदिग्ध हो गया है।जहाँ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सोमवार से घर नही लौटा था, जिसकी परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत भी थाने में दर्ज कराई थी, वही आज सुबह युवक की लाश मिलने से मामले को हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है, साथ ही आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।