रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के पुराना बस स्टैंड और तिफरा क्षेत्र में हुई हत्या के बाद अब कोनी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें संभवतः जमीन विवाद को लेकर अज्ञात आरोपी ने ग्राम सेमरताल में रहने वाले साकेत बिहारी कौशिक को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया है, घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक साकेत बिहारी कौशिक 60 वर्ष करीब 4 बजे गतौरी से अपने गांव की तरफ जा रहा था इसी बीच आरोपी ने डाक बंगला के पास भरे बाजार में भीड़ के बीच धारदार हथियार से साकेत की हत्या कर फरार हो गया,
जिसके बाद यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। वही घटना की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है, बताया जा रहा है की गांव के ही किसी व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस अपनी जांच में जुट गई है।
न्यायधानी में अपराध शिखर पर…लगातार हो रही घटनाएं
जिले में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद अपराध थमने का नाम नही ले रहा है चोरी, लूट, चाकूबाजी, हत्या की घटनाएं अब रोजाना सामने आने लगी है, किसी न किसी थाना क्षेत्र में ये वारदाते हो रही है, जिससे न्यायधानी में रहने वाले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे है।