बिलासपुर

सरकारी और नजूल भूमि की होगी जांच… कलेक्टर ने गठित की 9 विशेष टीमें…गड़बड़ी मिलने पर कारण सहित मांगी गई रिपोर्ट फिर होगी सख्त कार्रवाई

रमेश राजपूत

बिलासपुर – कलेक्टर अवनीश शरण ने बिलासपुर शहरी क्षेत्र में स्थित शासकीय एवं नजूल भूमि की जांच के लिए विशेष टीम गठित की है। एसडीएम बिलासपुर जांच टीम का नेतृत्व करेंगे। उनकी अध्यक्षता में गठित टीम में अलग-अलग क्षेत्रों के लिए 9 दल बनाये गये है। ये टीमें विस्तृत रूप से भू-अभिलेख की जांच कर 15 अक्टूबर तक रिपोर्ट देगी। मुख्य रूप से शासकीय भूमि एवं नजूल भूमि का मिशल बंदोबस्त एवं अधिकार अभिलेख से भौतिक सत्यापन करेगी। इस आधार पर वर्तमान अभिलेख की स्थिति एवं भूमि स्वामी दर्ज होने का कारण सहित विवरण देना होगा। जांच टीम अपने-अपने क्षेत्र में सर्वे एवं भौतिक सत्यापन का कार्य करेगी। कलेक्टर द्वारा गठित प्रत्येक टीम में पांच सदस्य होंगे। टीम का नेतृत्व संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी करेंगे। संबंधित क्षेत्र के नगर निगम के जोन अफसर एवं राजस्व निरीक्षक, राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक एवं हलका पटवारी इसके सदस्य होंगे। इनमें पहली टीम का नेतृत्व नजूल अधिकारी एसएस दुबे, दूसरी टीम में तहसीलदार अतुल वैष्णव, तीसरे टीम में अतिरिक्त तहसीलदार मुकेश देवांगन, चौथे टीम में अतिरिक्त तहसीलदार गरिमा ठाकुर, पांचवे टीम में अतिरिक्त तहसीलदार सिद्धी गबेल, छठें टीम में नायब तहसीलदार नेहा विश्वकर्मा, सातवें टीम में नायब तहसीलदार राहुल शर्मा, आठवें टीम में तहसीलदार संकरी अश्विनी कंवर और नवें टीम में नायब तहसीलदार रूचिका अग्रवाल नेतृत्व करेंगी। कलेक्टर ने प्रतिबंध की बावजूद कुछ मामलों में पंजीयन किये जाने की जांच के निर्देश भी दिए हैं। इस आधार पर ठोस प्रस्ताव बनाकर उप पंजीयक के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा जायेगा। मुख्यमंत्री की कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों के अनुरूप टीएल बैठक में आज राजस्व मामले को लेकर सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

error: Content is protected !!
Letest
खाने को लेकर हुए विवाद में पति ने पीट पीटकर पत्नी को उतारा था मौत के घाट....पुलिस ने ऐसे किया खुलासा कार्य में लापरवाही और अनियमितता...बिजली विभाग के सब इंजीनियर पर हुई कार्रवाई VIDEO :- व्यापार विहार में व्यापारी से 2.50 लाख रुपए की उठाईगिरी….सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए आरोपी पचपेड़ी :- बस ने बाइक सवार चाचा भतीजे को रौंदा...भतीजे की मौत,चाचा घायल...वही चक्काजाम करने वालो के ख़... जुआरियों के फड़ में पुलिस ने मारा छापा...मौके से 8 जुआरियों से 10 हजार रुपए और ताशपत्ती जब्त महिला को बाइक में लिफ़्ट देकर दुष्कर्म का मामला..भरोसा दिलाकर लूट ली अस्मत, आरोपी गिरफ्तार लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से होने का हवाला देकर ठेकेदार भाईयों को घर में घुसकर गोली मारने की धमकी...मस्तू... मल्हार :- पुरानी रंजिश में चाकू से जानलेवा हमला करने वाला फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार...2 आरोपी पहले ह... सरकारी और नजूल भूमि की होगी जांच... कलेक्टर ने गठित की 9 विशेष टीमें...गड़बड़ी मिलने पर कारण सहित मांग... शिक्षक सस्पेंड:- प्रधानपाठक से दुर्व्यवहार और मारपीट करने वाला शिक्षक हुआ निलंबित...स्कूल से रहता था...