
उदय सिंह
बिलासपुर – जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गतौरा के पास स्थित फौजी ढाबा में खाना खाने रुके एक युवक पर ढाबा संचालक ने शराब के नशे में गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार (करशूल)से जानलेवा हमला कर दिया है, जिससे युवक को गंभीर चोंटे लगी है। मामले में पीड़ित ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार राजकिशोर नगर निवासी नीतीश सार्वा प्राइवेट जॉब करता है जो 3 अक्टूबर की रात अकलतरा की ओर से वापस लौट रहा था देर रात 12:30 बजे वह खाना खाने गतौरा के पास फौजी ढाबे में रुका जहाँ उसने ढाबा संचालक मृगेंद्र राठौर को खाने का ऑर्डर दिया गया, जिसके बाद ढाबा संचालक द्वारा गाली गलौच करना शुरू कर दिया गया जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो धारदार हथियार (करशूल) से आरोपी ढाबा संचालक ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया और पीड़ित युवक की जेब से 5000 हजार रुपए पैसे को भी निकाल लिया वही लहूलुहान युवक ने वहाँ मदद के लिए गुहार लगाई लेकिन किसी ने मदद नही की तब युवक अपनी स्कूटी में वहाँ से भागकर निकला और फोन पर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी तब परिजन मौके पर पहुँचे और युवक को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से उपचार कराकर पीड़ित ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने ढाबा संचालक मृगेंद्र राठौर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।