बिलासपुर

बिलासपुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त…. कई इलाकों में घरों तक घुसा पानी,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – संभाग में पिछले 24 घंटों से रुक रुककर हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं तो वहीं शहर के अधिकांश निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। बीती रात हुई तेज बारिश ने सरकंडा क्षेत्र की हालत सबसे ज्यादा बिगाड़ दी, जहां कई घरों में तीन फीट से अधिक पानी घुस गया। बंधवापारा, चौबे कॉलोनी, जबड़ापारा, नूतन चौक से लेकर जोरा पारा तक की गलियों में कमर तक पानी भर गया। इस कारण स्थानीय लोगों को पानी में पैदल चलकर ही आना-जाना पड़ा।

बारिश के चलते घरों का सामान भी भीग गया और लोग पूरी रात पानी निकालने में जुटे रहे। प्रभावित क्षेत्रों में छोटे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान हुए। जलभराव की वजह से कई जगहों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। वाहन चालकों को पानी से भरी सड़कों पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं, लोगों ने निगम प्रशासन से तत्काल राहत और जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए बिलासपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इससे हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। लगातार हो रही बारिश ने एक ओर जहां शहर की सूरत बदल दी है, वहीं दूसरी ओर लोगों की परेशानियां भी कई गुना बढ़ा दी हैं। अब सबकी निगाहें प्रशासन और मौसम विभाग की आगामी रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज