उदय सिंह
बिलासपुर – कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त प्रभारी के कुशल मुखबिरी में मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम सोनसरी में अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई, जिसमें छापेमारी कर 4 मामलों में 269 लीटर महुआ शराब और 1980 किलोग्राम महुआ लहान को जब्त किया गया है।
पकड़े गए आरोपी
1 अमृका बाई गोंड घटनास्थल- ग्राम सोनसरी थाना-पचपेडी जिला -बिलासपुर प्रकरण की धारा – छ.ग आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) जप्त मदिरा की कुल मात्रा- 30 बल्क लीटर महुआ शराब.
2 आरोपी- लक्ष्मण गोंड घटनास्थल सोनसरी थाना-पचपेडी, जिला -बिलासपुर प्रकरण की धारा – छ.ग आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क)(लावारिस)जप्त मदिरा की कुल मात्रा- 15 बल्क लीटर महुआ शराब ।
3 आरोपी- कन्हैया गोंड घटनास्थल- सोनसरी थाना पचपेडी जिला बिलासपुर प्रकरण की धारा – 34(1)जप्त मदिरा – 04 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब
4 घटनास्थल सोनसरी थाना पचपेडी जिला बिलासपुर प्रकरण की धारा – 34(2), 59(क) जप्त मदिरा – 220 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 1980 kg महुआ लहान प्रकरण की धारा – 34(2), 59(क) (लावारिस)
उक्त प्रकरणों के अलावा भी विभिन्न धाराओं में प्रकरण कायम किए गए उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी छवि पटेल आबकारी उप निरीक्षक रमेश कुमार दुबे ऐश्वर्या मिंज आबकारी मुख्य आरक्षक जनक राम जगत,उमेश चौहान, वीरभद्र जायसवाल आबकारी आरक्षक अनिल पांडेय, राजेश यादव, नवनीत पांडेय, गौरव स्वर्णकार,श्रीकांत राठौर ,सिद्धार्थ तिवारी एवं स्टाफ ललित का महत्वपूर्ण योगदान रहा।