
डेस्क
एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में बच्चा चुराने वाला गैंग सक्रिय हो गया है। शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी गैंग के सदस्य बच्चों को मौका पाकर उठाकर ले जा रहे हैं। सोशल मीडिया में भी इसी तरह की कई खबरें चल रही है, जिसमें बच्चों का अपहरण कर उनके अंग बेचे जाने की बात कही जा रही है। ऐसा ही एक बच्चा चोर लोगों की सजगता से पकड़ा गया। मुंगेली जिले के खैरा सेतगंगा के पास ग्राम दाबो जुझार भाटा में रहने वाले संजय टंडन का 1 वर्षीय बेटा धैर्य कुमार घर के पास खेल रहा था और इसी दौरान वह कहीं गायब हो गया। दादा संभू टंडन समेत परिवार के सभी सदस्य बच्चे को इधर-उधर तलाशने लगे । तभी ग्रामीणों ने बताया कि एक 35 वर्षीय युवक उनके बच्चे को ले जाते देखा गया है। लोगों ने बताया कि अज्ञात युवक बच्चे को लेकर रमईपुर की ओर जा रहा था । इस सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग उस युवक का पीछा करने पहुंचे। लोगों को देखकर वह बच्चे को लेकर खेत की मेड़ के पीछे छुप गया लेकिन ग्रामीणों की नजर से वह बच नहीं पाया ।बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने बच्चा चोर को दौड़कर पकड़ा और उससे बच्चे को आजाद कराने के बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीण बच्चा चोर को लेकर थाने पहुंचे। धरमगढ़ जिला कालाहांडी उड़ीसा का रहने वाला केजऊ प्रधान उर्फ रामू कोलता लंबे वक्त से बच्चा चोर गिरोह का सदस्य है। पुलिस उससे और मामलों की जानकारी जुटा रही है। वही बच्चा चोर पकड़े जाने की खबर से सैकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीण थाना पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करने लगे। प्रदेश में सही बड़ी संख्या में बच्चे लापता है। माना जा रहा है उसके पीछे ऐसे ही बच्चा चोर गिरोह का हाथ है ।