भुवनेश्वर बंजारे
रायगढ़ – मंदिर से घर लौटते समय श्रद्धालु के साथ लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को खरसिया पुलिस को पकड़ने में सफलता मिली है जिनके कब्जे से लूट के मोबाइल और रकम बरामद कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बंदोरा निवासी धीरज गबेल ने खरसिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 06 नवंबर को दोपहर करीब 1:30 बजे बाइक से खरसिया के पहाड़ी काली मंदिर दर्शन के साथ घूमने गया था। मंदिर से लौटते समय मंदिर के नीचे पुराने गोदाम के पास चार अज्ञात युवकों ने उसे धमकाया और लूटपाट की। धमकाने के दौरान एक युवक ने ब्लेड दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और फिर उसके मोटोरोला जी51 मोबाइल (कीमत ₹14,000) और ₹1,000 नकद छीन कर फरार हो गए। इधर मामले में खरसिया पुलिस ने आरोपियों की खोजबिन शुरू की। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर मौहापाली, खरसिया में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। जहा मौहापाली निवासी सूरज सोनवानी उर्फ चिल्लू, मोंटी चौहान, दिगंबर पटेल और जयनंद धर्मा से जब पुलिस ने पूछताछ की तब उन्होंने ने लूटपाट की घटना में संलिप्तता स्वीकार की। जिसके बाद उनके पास से घटना में प्रयुक्त ब्लेड, लूटा हुआ मोबाइल और नकदी बरामद की गई है।इस संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी एसआई संजय नाग, एएसआई मनोज पटेल, हेड कांस्टेबल अशोक देवांगन, कांस्टेबल कीर्ति सिदार, सोहन यादव और साविल चंद्रा शामिल थे ।