
आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली के आगर नदी में बह गए बालक के जीवित बच जाने की सभी तरफ प्रार्थना की जा रही थी लेकिन ये प्रार्थना बेअसर साबित हुई और जैसे की आशंका जाहिर की जा रही थी शनिवार सुबह सागर साहू की लाश रामगढ़ आवास पारा के पास बरामद कर ली गई। आपको याद दिला दें कि बुधवार शाम को गणेश विसर्जन देखने 8 वर्षीय सागर साहु एनीकट के पास गया था। जहां एनीकट के ऊपर से पानी का बहाव होने की वजह से पैर फिसल गया और सागर साहू तेज बहाव के साथ बह गया ।

बुधवार शाम से ही सागर साहू की तलाश गोताखोर कर रहे थे लेकिन बह गए बालक का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। वहीं आसपास के स्थानीय मल्लाह भी लगातार अपने स्तर पर प्रयास कर रहे थे। जो काम प्रोफेशनल गोताखोर नहीं कर पाए वह स्थानीय मल्लाहो ने कर दिया। शनिवार सुबह रामगढ़ आवास पारा के पास प्रभु मल्लाह के साथ अन्य गोताखोरों ने आगर नदी में बह गए सागर साहू की लाश देखी । कई घंटों से पानी में डूबने के कारण लाश बुरी तरह फुल चुकी थी। जिसे गोताखोरों ने नदी से बाहर निकाल लिया । वही सागर साहू की लाश मिलने की खबर से साहू परिवार की बची खुची उम्मीद भी समाप्त हो गई और पूरा परिवार दहाड़े मार मार कर रोने लगा। इस घटना से पूरे मुंगेली में मातम पसर चुका है।

हाल में हुई तेज बारिश की वजह से नदी नालों में उफान है और इसलिए गणेश विसर्जन के दौरान लोगों को, खासकर बच्चों को विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है ,ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
