अवर्गीकृत

हथियारों की नोक पर चावल व्यापारी से लूट लिए 51 लाख रुपये

डेस्क

किसी फिल्मी कहानी की तरह लूट की वारदात से दुर्ग सहित पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है। दिनदहाड़े चावल व्यापारी को हथियार की नोक पर लुटेरों ने लूट लिया और पलक झपकते गायब हो गये। घटना शनिवार शाम की है। घटना बालोद के डगनिया गांव की है ।दुर्ग के चावल व्यापारी रवि राठी वसूली कर 51 लाख रुपये के साथ धमतरी के किसी व्यापारी को देने अपनी कार से जा रहे थे। इसी दौरान शाम करीब 4:30 बजे मोटरसाइकिल में सवार कुछ लुटेरे पहुंचे और हथियार की नोक पर उनकी कार को रोककर व्यापारी के पास मौजूद रुपयों से भरे बैग को लूट कर फरार हो गए। जिस तेजी से लुटेरे आए, उसी तेजी से वे पलक झपकते गायब भी हो गए।

इस घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस के भी होश उड़ गए। तुरंत दुर्ग जिले के सभी चेकप्वाइंट पर नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई, लेकिन आरोपी लुटेरे हाथ नहीं लगे । पुलिस परेशान हैं कि लुटेरों को जमीन निगल गई या आसमान खा गया । जिस तरह से लुटेरे व्यापारी का पीछा करते हुए पहुंचे थे और जिस तेजी से वे उनसे बैग लूटकर भाग गए ,इससे जाहिर होता है कि लुटेरों को पहले से ही इस बात का इल्म था की रवि राठी के पास भारी रकम है । इसलिए पुलिस को इस मामले में व्यापारी के किसी करीबी के शामिल होने का शक है । पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी और मोबाइल टावर के सिग्नल के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी उनकी गिरफ्त में होंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार अपराध की दस्तक सुनाई पड़ रही है, जो पुलिस की छवि के लिए बेहतर संकेत नहीं है। 51 लाख रुपए की लूट अब पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है, इसलिए पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है । मामले के पीड़ित व्यापारी रवि राठी दुर्ग के पुलगांव क्षेत्र का निवासी है और उनका चावल का कारोबार है । वे शनिवार को वसूली की रकम लेकर अपने कार से लौट रहे थे इसी दौरान का खप्पर वाड़ा से डगनिया के बीच दो मोटरसाइकिल में सवार होकर लुटेरे उन तक पहुंचे और कार के सामने बाइक अड़ा कर कार को जबरन रुकवाया और हथियारों की नोक पर व्यापारी को धमकाते हुए रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए। बताया जा रहा है की लूटने के बाद लुटेरे बालोद की ओर भाग निकले। फिलहाल हरकत में आया पुलिस विभाग जगह-जगह नाकेबंदी कर लुटेरों को तलाश रही है। फिलहाल गुंडरदेही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस के हाथ आरोपियों तक कब तक लगते है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,