भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – क्षेत्र में मोबाइल चोर भी अब हाईटेक होने लगे है। जो मोबाइल चोरी कर उसी मोबाइल से प्रार्थी के बैंक एकाउंट को यूपीआई के माध्यम से खाली करने लगे है। ताजा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का प्रकाश में आया है। जहा आरपीएफ के अधीक्षक के मोबाइल को चोरी कर उसी मोबाइल से 90 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए है। जिसकी लिखित शिकायत आरपीएफ कॉलोनी निवासी सेवक राम साहू ने तोरवा थाने में दर्ज कराई है। जहां उन्होंने बताया कि 14 तारीख को शाम 6:30 बजे से 7:00 बजे करीबन बुधवारी बाजार सब्जी लेने गए थे।
जहां उनका आई फ़ोन 14 चोरी हो गया था। जब प्रार्थी ने 16 तारीख को अपना सिम चालू कराया और फोन पे चालू किया तो उन्हे पता चला की उनके फोन पे से 10 हजार के 9 ट्रांजेक्शन आरोपी ने किया है। जिसपर दस्तवेजों के साथ प्रार्थी मामले कि शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।