
रमेश राजपूत
बिलासपुर – शहर के भीतर बेधड़क चल रहे भारी वाहनों की वजह से रोजाना सड़क हादसे हो रहे है ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा सोमवार की सुबह सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दयालबंद मेनरोड में शीतला मंदिर के पास हाइवा ने बाइक सवार एक पुरुष सहित 2 महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा निवासी सनत साहू अपनी पत्नी अनिता साहू के साथ बाइक क्रमांक CG11 AN 0649 अपने ससुराल बंधवापारा आया हुआ था जो सोमवार की सुबह बाइक पर अपनी पत्नी अनिता साहू और बड़ी साली शारदा देवी के साथ वापस अकलतरा लौट रहे थे,
तभी दयालबंद शीतला मंदिर के पास सुबह लगभग 6:45 को गांधी चौक की तरफ से आ रही तेज रफ्तार हाइवा क्रमांक CG10BN 7370 के चालक ने पीछे से उन्हें ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही बड़ी साली शारदा देवी साहू की मौत हो गई,

घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया था, जिसे लोगों ने पकड़ लिया था, वही मौजूद लोगों ने इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी, मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और हाइवा को जब्त कर चालक अभिषेक केंवट को हिरासत में लेकर अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।