
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – 7 माह की अबोध बच्ची अहाना को क्या पता था कि वो कोविड पॉजिटिव हो जायेगी और इस दुनिया से विदा ले लेगी लेकिन सबसे चौकाने वाली बात यह है की इस दुधमुही बच्ची से उसके निर्मोही मां बाप ऐसे मुंह मोड़ लेंगे। पचपेड़ी विकासखंड मस्तूरी जिला बिलासपुर निवासी देव कुमार मार्शल की सात महीने की बच्ची अहाना का निधन 29-04-2021 को इलाज के दौरान सिम्स बिलासपुर में हो गया जिसके पश्चात अहाना के मां बाप उसके शव को सिम्स में ही छोड़कर भाग गए जिसके पश्चात उनके द्वारा दिए गए पते पर खंड चिकित्सा अधिकारी मस्तूरी द्वारा जाकर पतासाजी की गई पर घर के साथ एवं पिता देव कुमार मार्शल का मोबाइल भी बंद मिला

इस संबंध में पड़ोसियों से बात करने पर पड़ोसियो ने कुछ भी बताने से मना कर दिया परंतु शासन के नियमानुसार 72 घंटे के इंतजार और साथ ही मां बाप का प्यार जाग जाए और वो अपनी इस नन्ही बच्ची के अंतिम दर्शन के लिए आ जाए इस उम्मीद से आज शाम 5 बजे तक परिजन का इंतजार किया गया

जब कोई नही आया तो जिला प्रशासन बिलासपुर के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग एवं सिम्स के कर्मचारी प्रवीण कौशिक, राकेश मौर्य, अरविंद चौबे की उपस्थिति में शव का पंचनामा करते हुए बच्ची के शव को अंतिम संस्कार हेतु तोरवा मुक्तिधाम भिजवाया गया जहां प्रभारी अधिकारी तोरवा मुक्तिधाम नायब तहसीलदार राजकुमार साहू द्वारा नियमानुसार इस छोटी बच्ची के लिए कब्र खुदवा कर अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया पूरी की गई।