
रमेश राजपूत
सक्ति – रकम दोगुना करने का प्रलोभन देकर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी शशि कपूर और सुनील दत्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी फिरेन्द्र साहू पिता सुकलाल साहू उम्र 50 वर्ष निवासी बडेरबेली थाना मालखरौदा तथा अन्य 4 ब्यक्ति के द्वारा थाना मालखरौदा में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि ग्राम बडेरबेली के सुनील दत्त शतरंज पिता कार्तिक राम शतरंज उम्र 31 वर्ष तथा उसका भाई शशि कपूर शतरंज पिता कार्तिक राम शतरंज उम्र 41 वर्ष दोनो के द्वारा रकम दोगुना करने का प्रलोभन देकर गाँव के ही सतीश कुमार चन्द्रा से 3,80,000-/ रूपये, सुरेन्द्र कुमार चन्द्रा से 1,50,000- / रूपये, राम कुमार साहू से 85,000- / रूपये, पूरन साहू से 55,000 / रूपये, राज कुमार चन्द्रा से 1,65,000 / रूपये, तथा फिरेन्द्र साहू से 2,20,000- / रूपये अलग-अलग किस्तों में तथा अलग-अलग माध्यम से कुल 1055000-/ रूपये लेकर तथा रकम वापस न कर रकम का स्वयं उपभोग कर धोखाधड़ी की गई है। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420,34 भादवि का अपराध दर्ज कर जांच की गई, जिसमें एसपी अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मामले के आरोपी सुनील दत्त शतरंज और उसके भाई शशि कपूर शतरंज दोनों को तलाश कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मालखरौदा निरीक्षक राजेश पटेल, उनि सीपी कवर, सेत राम पटेल, हरीश चन्द्रा, अशोक साहू, शत्रुहन साहू, तथा अशोक टण्डन का विशेष योगदान रहा।