
कोटा रमेश भट्ट
कोटा- थाना क्षेत्र के ग्राम भुंडा में बीती दरमियान रात आशिष पाण्डे नामक व्यक्ति का शराब कोचियों द्वारा रॉड डन्डे से सर पर हमला कर दिया गया था जिसके बाद गम्भीर स्थिति में युवक को हॉस्पिटल में इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया था जिसकी मौत आज सुबह हो गई, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लाश को कोटा बिलासपुर मुख्य मार्ग पर रखकर, घण्टो तक चक्काजाम कर दिया, तखतपुर तहसीलदार द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद चक्का जाम को हटाया गया,
,ग्रामीणों का आरोप है कि भुंडा में शराब की अवैध बिक्री जोरों पर है जिसके खिलाफ आशिष पांडे विरोध करता था जिसके कारण यह घटना हुई है, फिलहाल कोटा पुलिस द्वारा चार आरोपियों की गिरफ्तारी कि गई है वहीं एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से फरार, जिसे कोटा थाना प्रभारी द्वारा जल्द से गिरफ्तार करने की बात कही गई ।