बिलासपुर

बिलासपुर:- चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरफ्तार… कब्जे से चोरी का माल बरामद,

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – चोरी के अलग अलग दो मामलों में सरकंडा पुलिस को सफलता मिली है। जहा घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से चोरी में करीब एक लाख रुपए कीमती सामान को जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बंगाली पारा निवासी तेजस्वी वर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी की एक दिसंबर की देर रात टेबल में रखे सोनी कंपनी का कैमरा और ड्रोन कैमरा सहित इलेक्ट्रॉनिक ईविंग मशीन को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था। इसी तरह ई रिक्शा चालक प्रार्थी राजू जैन ने भी शिकायत दर्ज कराई की एक दिसंबर देर रात उनके रिक्शा के बैट्री चार्जर को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। उक्त मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि घटना के समय एक संदेही दोनो घरों में आता जाता दिख रहा है। जिसपर पुलिस तत्काल संदेही की पहचान करने जानकारी जुटाई। जिसमे पुलिस को पता चला की उक्त घटना को बंगालीपारा गली नं. 3 निवासी विकास उर्फ गट्टू महराज द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है।जिसपर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सभी चोरी के समान को बरामद कर लिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. निलेश पाण्डेय, सउनि देवेन्द्र तिवारी, प्र.आर. शोभित कैवर्त, आर. मुकेश शर्मा, शिव जोगी एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
भारोत्तोलन प्रतियोगिता में मस्तूरी के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, जीते कुल 10 पदक शिक्षक निलंबित:- सहकर्मी शिक्षिका से छेड़छाड़ और प्रताड़ना करने वाला प्रधानपाठक सस्पेंड, डीईओ ने लिया ए... बिलासपुर: तेज रफ्तार ट्रैवलर की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत...दो साथी घायल, सिटी कोतवाली चौक की... बिलासपुर: जिले में दूसरे दिन हुई 1333 क्विंटल धान की खरीदी..प्रभारी सचिव पिंगुआ ने खरीदी केन्द्रों क... मल्हार :- अज्ञात कारणों से ग्रामीण ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी उत्सव शुरू....किसानों की समृद्धि ही राज्य के विकास का आधार है - रंजीत सिंह घर मे काम करने वाली नाबालिग की शिक्षक ने लूट ली अस्मत.. फरार होने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार, शेयर मार्केट और निवेश का झांसा देकर 1.88 करोड़ की धोखाधड़ी....आरोपी पिता पुत्र चढ़े पुलिस के हत्थे, न्यायालय ले जाते समय गिरफ्तार आरोपी फरार...एसपी ने 3 आरक्षकों को किया सस्पेंड, तोरवा पावर हाउस चौक पर तेज रफ्तार हाईवा ने छीनी एक और जान.... हाईवा की चपेट में आए स्कूटी चालक युवक ...