
रमेश राजपूत
बिलासपुर – थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक अनोखा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने स्कूटी में दूसरे वाहन का नंबर लगाकर यातायात नियमों का लगातार उल्लंघन किया। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सुमीत बंजारे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।प्रार्थी ज्योत्सना पाल, निवासी सेंट फ्रांसिस चौक, अमेरी रोड, बिलासपुर ने पुलिस को एक लिखित आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि उनके बेटे अनुदीप पाल के नाम पर पंजीकृत बजाज डोमिनार 250 मोटरसायकल क्रमांक CG10BE9790 का उपयोग किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उसकी स्कूटी में किया जा रहा था। इससे जुड़े कई ई-चालान उनके पते पर आए, जिनमें स्कूटी की तस्वीरें थीं, जबकि उनका वाहन घर पर ही खड़ा था।मार्च 2024 से लेकर जून 2025 तक इस फर्जी नंबर प्लेट वाली स्कूटी से तीन सवारी चलाना, रेड सिग्नल जंप करना और रॉन्ग साइड ड्राइविंग जैसे कई नियम उल्लंघन दर्ज किए गए हैं। इनमें से एक चालान को पीड़िता ने स्वयं भरा, लेकिन जब चालान बढ़ते गए तो उन्होंने यातायात पुलिस और ITMS में शिकायत की। जांच के दौरान ITMS द्वारा की गई ट्रेसिंग में पाया गया कि स्कूटी चालक सुमीत बंजारे, निवासी अमेरी थाना सकरी ने उक्त मोटरसायकल के नंबर का उपयोग अपनी स्कूटी में किया है। उसके खिलाफ अब मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना ने फर्जी नंबर प्लेट से जुड़ी लापरवाहियों और आर्थिक नुकसान की गंभीरता को उजागर किया है। पुलिस ने मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।