बिलासपुर

बिलासपुर:- स्कूटी में मोटरसायकल का नंबर लगाकर नियमों की उड़ाई धज्जियां… आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

रमेश राजपूत

बिलासपुर – थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक अनोखा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने स्कूटी में दूसरे वाहन का नंबर लगाकर यातायात नियमों का लगातार उल्लंघन किया। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सुमीत बंजारे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।प्रार्थी ज्योत्सना पाल, निवासी सेंट फ्रांसिस चौक, अमेरी रोड, बिलासपुर ने पुलिस को एक लिखित आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि उनके बेटे अनुदीप पाल के नाम पर पंजीकृत बजाज डोमिनार 250 मोटरसायकल क्रमांक CG10BE9790 का उपयोग किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उसकी स्कूटी में किया जा रहा था। इससे जुड़े कई ई-चालान उनके पते पर आए, जिनमें स्कूटी की तस्वीरें थीं, जबकि उनका वाहन घर पर ही खड़ा था।मार्च 2024 से लेकर जून 2025 तक इस फर्जी नंबर प्लेट वाली स्कूटी से तीन सवारी चलाना, रेड सिग्नल जंप करना और रॉन्ग साइड ड्राइविंग जैसे कई नियम उल्लंघन दर्ज किए गए हैं। इनमें से एक चालान को पीड़िता ने स्वयं भरा, लेकिन जब चालान बढ़ते गए तो उन्होंने यातायात पुलिस और ITMS में शिकायत की। जांच के दौरान ITMS द्वारा की गई ट्रेसिंग में पाया गया कि स्कूटी चालक सुमीत बंजारे, निवासी अमेरी थाना सकरी ने उक्त मोटरसायकल के नंबर का उपयोग अपनी स्कूटी में किया है। उसके खिलाफ अब मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना ने फर्जी नंबर प्लेट से जुड़ी लापरवाहियों और आर्थिक नुकसान की गंभीरता को उजागर किया है। पुलिस ने मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
सिरगिट्टी:- नयापारा में युवक की मिली संदिग्ध लाश...मारपीट कर हत्या की आशंका, पांच नामजद समेत कई आरोप... बिलासपुर: शहर में नहीं थम रहे चाकूबाजी के मामले....तालापारा में युवक पर चाकू से हमला, बिलासपुर:- स्कूटी में मोटरसायकल का नंबर लगाकर नियमों की उड़ाई धज्जियां... आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला... सिम्स में पहली बार आँखों के तिरछेपन और झुकी पलक का सफल ऑपरेशन....मरीज के चेहरे पर लौटी विश्वास की चम... दर्दनाक सड़क हादसा: रायगढ़ में एंबुलेंस ने बोलेरो को मारी टक्कर, मल्हार निवासी शिवा सिंह की मौके पर ... कोटा:- कुएँ की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा...डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत, ऑक्सीजन नही मिलने की आशंक... मस्तूरी:- पुरानी रंजिश में भतीजे पर धारदार रांपा से जानलेवा हमला...आरोपी चाचा गिरफ्तार तखतपुर में चक्का जाम कर केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला रोका....12 ग्रामीण गिरफ्तार, जर्जर सड़क को ले... बिलासपुर:- सूदखोर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई.....आरोपी से 19 मोटरसायकल जब्त, बोरवेल खनन से हटाया गया प्रतिबंध...जल स्तर गिरने पर जिला प्रशासन ने लगाई थी रोक,