
उदय सिंह
बिलासपुर- शहर में लगातार बढ़ते चाकूबाजी के मामलों से आम नागरिकों में दहशत का माहौल है। ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शारदा नगर, तालापारा इलाके का है, जहां शनिवार रात को एक ऑटो चालक पर तीन युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद ईशाद निवासी शारदा नगर तालापारा, शनिवार रात करीब 10 बजे साईं मंदिर के पीछे अकेले बैठा हुआ था। तभी बरगद पेड़ की दिशा से सोहेल खान, सरजू खान और सलमान खान वहां पहुंचे। आरोप है कि पीछे से आकर एक युवक ने ईशाद की कमर पर लात मारी, जिससे वह मुंह के बल जमीन पर गिर गया। इसके बाद तीनों ने अश्लील गाली-गलौज शुरू कर दी।
मना करने पर सोहेल ने चाकू से ईशाद की पीठ पर वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई और काफी खून बहा। वहीं सरजू ने ऑपरेशन ब्लेड से पेट पर वार किया। सलमान ने मिलकर लात-घूंसे और थप्पड़ मारे। स्थानीय निवासीयो के बीच-बचाव करने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 118(2), 296, 3(5), 351(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं से शहरवासी डरे हुए हैं और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।