
मंगलवार को को हुए मतदान में वोट का प्रतिशत पहले और दूसरे चरण की अपेक्षा कम दर्ज की गई बिलासपुर में करीब 62% मतदान हुआ वही छत्तीसगढ़ में मतदान का प्रतिशत 66 के करीब रहा देशभर में 63% से अधिक मतदान मंगलवार को किया गया हालांकि आधिकारिक आंकड़ों का इंतजार है
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को 116 सीटों पर मतदान हुए। 15 राज्यों में शाम 5:00 बजे तक 62 दशमलव 8% के करीब मतदान हुआ इस दौरान असम में 75% बिहार में 60% गोवा में 71 गुजरात में 60 कर्नाटक में 64 केरल में 70 महाराष्ट्र में 56 उड़ीसा 58 त्रिपुरा 57 पश्चिम बंगाल में 80 और छत्तीसगढ़ में 65% के करीब मतदान हुआ जम्मू कश्मीर में सबसे कम 13% से भी कम मतदान हुआ छत्तीसगढ़ के साथ सीटों में सरगुजा में 71% रायगढ़ में 70% जांजगीर चांपा में 62% कोरबा में 69% बिलासपुर में
61.5% दुर्ग में 64.5% और रायपुर में करीब 62% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया बिलासपुर लोकसभा सीट के तहत कोटा में 63% लोग भी में 59% मुंगेली में 61.5% तखतपुर में 64% बिल्हा में 68% बेलतरा में भी 68% और मस्तूरी में 53% के करीब मतदान हुआ बिलासपुर में शुरुआत में मतदान की गति काफी धीमी रही लेकिन शाम के बाद आंकड़ा 60% के ऊपर चला गया शाम 5:00 बजे के बाद भी मतदान की प्रक्रिया जारी रही इसलिए अंतिम आंकड़े घोषित नहीं किए गए है।