
उदय सिंह
पचपेड़ी – तेज रफ्तार ट्रैक्टर से गिर कर एक युवक कि मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह पुरा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है। जहा मानिकचौरी में रहने वाला दीपक कुमार मानिकपुरी सोमवार की दोपहर में ट्रैक्टर पर काम करने गया था। जिसमे सवार होकर वह ध्रुवाकारी और पचपेड़ी के पास पहुँचा ही था। कि तभी इसी बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर से उछलकर सड़क पर गिर गया।
हादसे में उसे गंभीर चोटे आई। साथियों ने उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर शव मर्च्युरी भेज दिया। हादसे की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। दुर्घटनाकारित ट्रैक्टर और उसके ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।