
भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – प्रदेश में कोरोना विस्फोट होता नजर आ रहा है। शनिवार को देर शाम तक 42 नए मामले छत्तीसगढ़ में सामने आए है। जो अब तक के प्रदेश में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले है। इससे पहले शुक्रवार को भी 40 नए मामलों की पुष्टि हुई थी। शनिवार को रायगढ़ में चार,जशपुर में एक तो राजनांदगांव में दस और बलौदाबाजार में एक मामले शाम तक सामने आए थे। लेकिन देर शाम 11 के बाद 26 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिसमे 8 पॉजिटिव मरीज बिलासपुर तो मुंगेली के 9 पॉजिटिव मरीज के साथ सरगुजा में 3 और कोरिया जिले में 4 मरीज मिले है। तो वही गौरेला,पेंड्रा मरवाही में 2 नए मरीजो की पुष्टि हुई है। आपको बता दे नवगठित जिले का यह पहला कोरोना मामला सामने आया है। जिन्हें मिलाकर अब प्रदेश में एक्टिव मरीजो की संख्या बढ़कर 150 पहुँच गई है। तो छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 214 हो गई है। जिसमे से केवल 64 मरीज ही स्वस्थ हो पाए है।
शनिवार को मिले 42 पॉजिटीव मरीज इन जिले के है…

शनिवार को जिला राजनांदगांव से 10, मुंगेली से 9, बिलासपुर से 8, कोरिया व रायगढ़ से 4-4, सरगुजा से 3,गौरेला,पेंड्रा मरवाही से 2, बलौदाबाजार व जशपुर से1-1मरीज मिले हैं।