
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले में निकाय एवं पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों से की जा रही है, जिसके तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, सुधारने सहित अन्य पुनरीक्षण के कार्य किये जाने है, जिसे लेकर समय सीमा निर्धारित कर दी गई है, जहाँ जारी कार्यक्रम के अनुसार 15.01.2025 को पूरी प्रक्रियाओं के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा, लिहाजा जिसके परिपालन के लिए समय अनुसार प्रक्रिया की जानकारी जारी कर दी गई है। जिसमें 31.12.2024 को मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन कर दिया जाएगा।