भुवनेश्वर बंजारे
सक्ति – किसान के घर से देर रात चोरी हुए ट्रेक्टर को डभरा पुलिस ने बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामभांठा निवासी जगन्नाथ साहू ने थाने में अपने ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 11 बी के 6173 को 26 दिसंबर को चोरी होने की सूचना दी। जहा पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की। वही चोरी हुए ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा खोजबीन शुरू की। इसी दौरान पुलिस के सघन जांच में उक्त चोरी हुए ट्रेक्टर को अज्ञात चोरो द्वारा थाना सारंगढ क्षेत्र भादो के जंगल में छिपा कर रखने की जानकारी मिली। जिसपर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है। हालाकि पुलिस अब तक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश नही कर पाई है। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रहे है। उक्त कार्यवाही में निरी० प्रवीण राजपूत, उनि० सीएम मालाकार, प्रआर० राजेन्द्र वारेन, रमेश चन्द्रा, आर० राजेष्ट धिरहे, महेश मधुकर के महत्वपूर्ण भूमिका रही।