
जुगनू तंबोली

बिलासपुर– रतनपुर पुलिस द्वारा बुधवार को तीन अंतराज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ा गया है, मामले में 11 किलोग्राम गांजे को बरामद किया गया है, वही एक कार को भी जब्त किया गया है। उक्त मामले में पुलिस कर्मियों द्वारा कठिन परिश्रम और लगन से कार्य करते हुए, अपराधियों को पकड़ा गया है, लिहाज़ा पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा थाना प्रभारी हरविंदर सिंह , ए एस आई . हेमंत सिंह , प्र.आरक्षक अशोक मिश्रा व आरक्षक रामलाल सोनवानी को नगद पुरस्कार के साथ प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया गया है।
