
भुवनेश्वर बंजारे
सक्ती – नव विवाहिता का गला घोटकर उसे मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पति को जैजैपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला जैजैपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलनी का है। जहाँ रहने वाले मनोज कुमार टंडन की शादी ममता कुमारी टंडन के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही दोनो में आपसी तालमेल नहीं बन पा रहा था। इसी दौरान पूर्व में दोनो के बीच आपसी विवाद हो गया। जिससे गुस्से में आकर मनोज कुमार टंडन ने अपनी पत्नी के गले को गमछा से घोट दिया। जब तक उसको अपने द्वारा किए जा रहे कृत्य समझ आता तब तक ममता कुमारी टंडन की सांस थम चुकी थी। फिर भी नव विवाहिता के बचने की उम्मीद के साथ परिजनों ने उसे सीएचसी जैजैपुर उपचार हेतु लाया था डाक्टर द्वारा मृतिका को चेक कर उसके मृत्यु की सूचना मेमो के माध्यम से थाना जैजैपुर को प्राप्त हुआ।
जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस दौरान पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति की होने की पुष्टि हुई। जिसपर पुलिस ने परिजनों और नव विवाहिता के पति मनोज कुमार टंडन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जहा मनोज टंडन ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पति पत्नी के बीच मामुली विवाद पर आवेश में आकर गमछा से अपनी पत्नी के गला घोटकर हत्या करना स्वीकार किया गया है। जिसपर पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही मेें थाना प्रभारी निरीक्षक गगन बाजपेई एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।