
उदय सिंह
(SGN)पचपेड़ी – मंगलवार की सुबह तड़के गांव वालों ने गिधपूरी खपरी रोड के बीच छोटे नाले में गिधपुरी गोठान से तकरीबन 500 मीटर दूर एक मृत व्यक्ति की बॉडी देखी, जिसके बाद धीरे-धीरे आसपास के गांव वाले इकठ्ठा हो गए और देखते ही देखते बहुत भीड़ हो गई तब खपरी ओखर गांव के सरपंच को जानकारी दी गई उन्होंने इसकी सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी और कुछ युवाओं ने उसकी शिनाख्त के लिए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से फोटो शेयर किया तब जानकारी मिली की यह व्यक्ति मंगला पासीद का रहने वाला है।
जिसका नाम रामायण कैवर्त है तब फोन करके इसकी जानकारी घरवालों को दी गई परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि रामायण जोकि मंगला पासीद का रहने वाला है वह किसी कार्यक्रम में परिवार को लेकर ससुराल नवागांव डमरु बलौदाबाजार गया हुआ था जो कल शाम तकरीबन 5:00 बजे पत्नी बच्चों को छोड़ अकेले बाइक से अपने घर जाने के लिए ससुराल से निकला था घर वाले भी मृतक के घर नहीं पहुंचने पर पतासाजी में जुटे हुए थे हालांकि उसकी मौत कैसे हुई यह अभी तक अज्ञात है।
वही सूचना बाद पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर विवेचना में जुट शव को पोस्टमार्टम में भेज पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौप दी गई है। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत किन कारणों से हुई है पता चल पायेगा।फ़िलहाल पचपेड़ी पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।