पचपेड़ी

संदिग्ध परिस्थितियों में नाले के पास मिली युवक की लाश…मौत के कारणों का नही हो सका खुलासा, पुलिस जुटी जांच में

उदय सिंह

(SGN)पचपेड़ी – मंगलवार की सुबह तड़के गांव वालों ने गिधपूरी खपरी रोड के बीच छोटे नाले में गिधपुरी गोठान से तकरीबन 500 मीटर दूर एक मृत व्यक्ति की बॉडी देखी, जिसके बाद धीरे-धीरे आसपास के गांव वाले इकठ्ठा हो गए और देखते ही देखते बहुत भीड़ हो गई तब खपरी ओखर गांव के सरपंच को जानकारी दी गई उन्होंने इसकी सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी और कुछ युवाओं ने उसकी शिनाख्त के लिए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से फोटो शेयर किया तब जानकारी मिली की यह व्यक्ति मंगला पासीद का रहने वाला है।

जिसका नाम रामायण कैवर्त है तब फोन करके इसकी जानकारी घरवालों को दी गई परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि रामायण जोकि मंगला पासीद का रहने वाला है वह किसी कार्यक्रम में परिवार को लेकर ससुराल नवागांव डमरु बलौदाबाजार गया हुआ था जो कल शाम तकरीबन 5:00 बजे पत्नी बच्चों को छोड़ अकेले बाइक से अपने घर जाने के लिए ससुराल से निकला था घर वाले भी मृतक के घर नहीं पहुंचने पर पतासाजी में जुटे हुए थे हालांकि उसकी मौत कैसे हुई यह अभी तक अज्ञात है।

वही सूचना बाद पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर विवेचना में जुट शव को पोस्टमार्टम में भेज पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौप दी गई है। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत किन कारणों से हुई है पता चल पायेगा।फ़िलहाल पचपेड़ी पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों... शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजरी....उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्दे... 10 बिजली खम्बों से 500 मीटर तार चोरी.... मस्तूरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज, पुलिस की जुआरियो पर बड़ी कार्रवाई, दो अलग अलग स्थानों से 8 आरोपी गिरफ्तार...41 हजार नगद और ताशपत्ती ...