
रमेश राजपूत
कोरबा- जिले के बांगो थाना क्षेत्र में बिलासपुर अम्बिकापुर मेनरोड में मड़ई घाट के पास आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सलोरा निवासी सूरज केंवट और चांद केंवट बकरी खरीदी बिक्री का व्यवसाय करते है, जो शनिवार की सुबह बाइक क्रमांक सीजी 12 ए क्यू 0984 में कोरबी की ओर खरीदी करने जा रहे थे,
इसी दौरान मड़ई घाट में सामने से आ रही क्रेन क्रमांक सीजी 10 सी 1409 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें सामने से ठोकर मार दिया। घटना में घायल दोनों भाइयों को डायल 112 की मदद से पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सक ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले में बांगो पुलिस ने क्रेन क्रमांक सीजी 10 सी 1409 के चालक के खिलाफ धारा 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।