छत्तीसगढ़

केंद्र के 60 महीने बनाम छ.ग. सरकार के 60 दिन के बीच होगा मुकाबला – भूपेश बघेल

प्रधानमंत्री पद के दावेदार राहुल गांधी ने भारत पर हमले करवाने वाले आतंकी मसूद अजहर को सम्मान देते हुए मसूद अजहर जी कहकर नए विवादों को जन्म दिया है

ठा.उदय सिंह

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग ने लोकसभा चुनाव में 80 दिन की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां एवं पांच साल पूरा कर चुके मोदी सरकार की विफलताओं को बेहतर तरीके से मीडिया में रखने के लिये जिला संगठनों एवं मोर्चा प्रकोष्ठ विभाग के प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण देने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय में किया गया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता से जो वादा किया उसको पूरा किया है। राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर 10 दिन के भीतर किसानों की कर्जामाफ की घोषणा की थी और कांग्रेस की सरकार बनने के दो घंटे के भीतर किसानों की कर्जामाफ, धान का मूल्य 1750 रू. प्रतिक्विंटल से बढ़ाकर 2500 रू. प्रतिक्विंटल किया गया। बिजली बिल हाफ, तेंदूपत्ता का मानक दर 2500 से बढ़ाकर 4000 रू., टाटा के उद्योग लगाने के लिये किसानों की छिनी गयी जमीन को लौटाया गया,चरण पादुका में भ्रष्टाचार खत्म करने नगद देने का निर्णय लिया गया, आदिवासियों को वन अधिकार पट्टा दिया गया एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय में आदिवासियों को जंगल से बेदखल करने के आदेश पर आदिवासियों का पक्ष रखा गया। शराब के 50 दुकानों को बंद किया गया एवं शराब बंदी के लिये सभी राजनैतिक दलों को शामिल कर अध्ययन दल का गठन किया गया। शासकीय कर्मचारियों एवं पुलिसकर्मियों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गयी। पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी दी गयी। महाविद्यालयों 1354 पद, पुलिस विभाग में 2000 पद एवं 15000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती निकाली गयी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव के समय में मोदी भाजपा ने देश से प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का, अच्छे दिन आने का, महंगाई कम होने का, धारा 370 हटाने, सामान नागरिक संहिता, राम मंदिर निर्माण, किसानों के उपज का डेढ़ गुना दाम देने, स्वामीनाथन कमेटी के सिफारिशों को लागू करने, हमारे एक सैनिक के बदले पाक के दस सैनिको का कलम करने, कालाधन वापस लाकर सभी के खातों में 15-15 लाख जमा करने, भ्रष्टाचार मुक्त बनाने सहित कई लोकलुभावने वादे किये थे लेकिन सत्ता मिलने के बाद अपने वादों के विपरीत जाकर मनमानी तरीके से लागू की गयी नोटबंदी, कई स्लेब में लगाई गई जीएसटी सहित कई ऐसी जन विरोधी नीति लागू किया जिसके कारण देश की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी। युवाओं के हाथ में रोजगार आने के बजाय रोजगार जिनके हाथ में थे वो भी बेरोजगार हो गये। व्यापार, व्यवसाय, उद्योग बंद हो गये। मोदी भाजपा अपनी सरकार की विफलताओं को छुपाने के लिये लोकसभा चुनाव में जनता को भ्रमित कर दोबारा सरकार बनाने असली राष्ट्रवाद और नकली राष्ट्रवाद का जहर घोल रहे है। भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों को जीत कर हमें विधानसभा चुनाव की जीत को दोहराना है।

प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पुलवामा आतंकी हमला एवं राफेल घोटाला के विषय पर विस्तार से प्रवक्ताओं को बिंदुवार जानकारी दी। प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा छद्म राष्ट्रवाद की प्रोपोगंडा कर रही है। पुलवामा में हमारे देश के वीर जवान आतंकी हमले में शहीद हो गये। 300 किग्रा आरडीएक्स से लदी गाड़ी संवेदनशील क्षेत्र में कैसे आयी? सेना के पुरूषार्थ और पराक्रम को अपना बताने का हथकंडा भाजपा और मोदी अपना रहे है। देश की सेना भारत का गौरव है। आजादी के बाद हमारी सेनाओं ने अनेको बार दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। लेकिन कभी किसी प्रधानमंत्री और सरकार ने सेना के पराक्रम को अपना बताने की कुचेष्ठा नहीं की। भाजपा सरकार के पास अपनी उपलब्धि के नाम पर बताने को कुछ नहीं है, इसलिये वह सेना के शौर्य और गौरव का राजनीतिकरण कर भुनाने में लगी है।

इस दौरान कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार से किसानों को 16000 करोड़ का लाभ हुआ है। किसानों के 6220 करोड़ का कर्ज कापरेटिव सोसायिटी का माफ किया गया, 4000 करोड़ से अधिक का कर्ज राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं 6000 करोड़ रू. किसानों को धान का प्रतिक्विंटल में अतिरिक्त 750 रू. भुगतान करने दिया गया। केन्द्र की मोदी सरकार किसानों को 17 रू. प्रतिदिन देकर किसानों की आमदनी बढ़ाने की बात करती है जबकि छत्तीसगढ़ की सरकार 5 एकड़ पर 56250 रू. अतिरिक्त लाभ दे रही है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रूचीर गर्ग , सुरेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र तिवारी रमेश बल्यानी, किरणमय नायक, घनश्याम आदि ने भी संबोधित किया उक्त जानमारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता एवं मिडिया कार्डिनेटर कमेटी के सदस्य विभोर्सिंह, जिला प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान, ऋषि पाण्डेय, लक्ष्मी भार्गव, रवि श्रीवास, संदीप बाजपेई, शामिल रहे | बहुत जल्द लोक सभा क्षेत्र के आईटी सेल के पदाधिकारी कि बैठक जिला अध्यक्षों और ब्लाक अध्यक्षों कि उपस्तिथि में होगी | एक तरफ प्रदेश कांग्रेस राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की रणनीति बना रही है वहीं प्रधानमंत्री पद के दावेदार राहुल गांधी ने भारत पर हमले करवाने वाले आतंकी मसूद अजहर को सम्मान देते हुए मसूद अजहर जी कहकर नए विवादों को जन्म दिया है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक विशेष वर्ग को खुश करने की राष्ट्रीय अध्यक्ष कि यह रणनीति पार्टी पर भारी पड़ सकती है। अब पार्टी के रणनीतिकारों को राहुल गांधी के ऐसे हर विवादित बयान का काट निकाल कर लीपापोती करनी होगी।

error: Content is protected !!
Letest
ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज