जुगनू तंबोली
रतनपुर – बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चपोरा स्थित चांपी जलाशय में गांव का ही रहने वाला छहुरा यादव पिता कार्तिक राम यादव उम्र 62 चांपी जलाशय में डूब गया, जिसकी लाश अभी तक नहीं मिली है। मिली जानकारी के अनुसार लापता छहुरा यादव रोजाना ही जलाशय को तैर कर पार करता था और दूसरे किनारे पर जमीन में जाता था,
मंगलवार को भी वह जलाशय को तैर कर पार कर रहा था, इसी बीच वह डूब गया, किनारे पर उसके कपड़े मिले है, जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुला लिया और लापता ग्रामीण की तलाश की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि कही ग्रामीण का सामना मगरमच्छ से तो नही हो गया, जिससे वह डूब गया।