पचपेड़ी

मूकबधिर बेटे का अपहरण कर पिता से बदला लेने का मामला…. फिरौती मांगने से पहले आरोपी तक पहुँची पचपेड़ी पुलिस

उदय सिंह

बिलासपुर – जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र से बदला लेने एक मूकबधिर बच्चे का अपहरण और फिरौती वसूल करने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए फिरौती मांगने के पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी समारू राम बंजारे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 04.10:2023 के उसका बड़ा लड़का रितिक कुमार उम्र 9 साल का जो गुंगा बहरा है बोल नही सकता वह खेलने के लिये बाहर निकला उसके बाद घर वापस नही आया आस पास एवं गांव मे पता तलाश किया नही मिला उसके लड़के रितिक कुमार बंजारे को कोई व्यक्ति बहला फुसला कर कहीं ले गया है पूर्व में गांव के दिनबंधु उर्फ झकल्ला से उसका विवाद हुआ था उसे शंका है कि उसके लड़के को दिनबंधु ले गया होगा। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना पचपेडी में अपराध धारा 363 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पचपेड़ी पुलिस टीम के द्वारा संदेही / आरोपी दीनबंधु उर्फ इकल्ला के घर तत्काल दाबिश दी गई आरोपी दीनबंधु के कब्जे से उसके घर चिगराजपारा बिलासपुर से अपहृत बालक रितिक बंजारे को बरामद किया गया, आरोपी दीनबंधु से मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार कर बताया की उसके पिता की हत्या समारू राम बंजारे ने कई साल पहले किया था जिससे आरोपी दीनबंधु का बचपन और जवानी गरीबी में गुजरी है समारू जेल से छुड़ने के बाद अपने परिवार के साथ मजे से रह रहा था

जिससे बदला लेने के लिए आरोपी दीनबंधु द्वारा समारू राम बंजारे के लड़के रितिक जो गुंगा बहरा है उसको अगवा कर समारू से 7-8 लाख रूपये फिरौती मांगने का प्लान बनाया और अपने प्लान के अनुसार दिनांक 04.10.2023 को ग्राम लोहर्सी से समारू के लड़के रितिक को अपहरण कर चिगराजपारा बिलासपुर ले गया था और फिरौती की रकम मांगने हेतु समारू राम बंजारे से संपर्क करने का प्रयास कर रहा था। आरोपी से अपराध में प्रयुक्त एक्टीवा वाहन जप्त किया गया । अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौप दिया गया है। आरोपी दीनबंधु ऊर्फ झकल्ला पिता बावरीलाल बंजारे उम्र 48 वर्ष लोहर्सी थाना पचपेडी को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल बिलासपुर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, स. उ .नि.मानिक लाल लहरे , शिव कुमार साहू आरक्षक रघुनाथ रेड्डी विशेष योगदान रहा ।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल,