![](https://satyagrahnews.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-31-20-01-50-03_3a637037d35f95c5dbcdcc75e697ce91_copy_539x434.jpg)
उदय सिंह
मल्हार- नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार धनेश्वरी केवर्त के समर्थन में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। मल्हार में आयोजित एक विशाल रैली जनसभा में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए। इस रैली ने नगर के चुनावी माहौल को और अधिक गर्मा दिया है।
भारी जनसमर्थन से बढ़ा उत्साह
इस भव्य रैली सभा में उपस्थित जनसमुदाय ने भाजपा उम्मीदवार धनेश्वरी धनेश्वर के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और उन्हें जिताने का संकल्प लिया। रैली सभा को संबोधित करते हुए धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त ने कहा, “मल्हार नगर के समग्र विकास, स्वच्छ प्रशासन और जनता की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए मैं चुनाव लड़ रही हूं। जनता का अपार समर्थन मेरे लिए एक प्रेरणा है, और मैं इसे विश्वास में बदलने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।”जनसभा में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे, जिन्होंने धनेश्वरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा नगर पंचायत चुनाव में जीत हासिल कर मल्हार को विकास के नए पथ पर ले जाएगी।
विकास के एजेंडे पर जोर
अपने भाषण में धनेश्वरी केवर्त ने नगर के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताओं को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता नगर में बेहतर सफाई व्यवस्था, जल निकासी, सड़कें, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारना होगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि व्यापारियों, किसानों और युवाओं के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी और रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे।
जनता का विश्वास और समर्थन
सभा में मौजूद नागरिकों ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि धनेश्वरी केवर्त एक कर्मठ और जमीनी जनप्रतिनिधि हैं, जो नगर के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगी। स्थानीय व्यापारी संघ के एक सदस्य ने कहा, “हम चाहते हैं कि मल्हार का विकास तेजी से हो और भाजपा प्रत्याशी हमें यही भरोसा दिला रहे हैं।”युवाओं में भी भारी उत्साह देखा गया। एक स्थानीय युवक ने कहा, “हम युवा चाहते हैं कि हमारे नगर में खेल सुविधाएं, डिजिटल लाइब्रेरी और रोजगार के अवसर मिलें। धनेश्वरी जी के वादों से हमें उम्मीद जगी है कि वे हमारी समस्याओं को हल करेंगी।”
भारी जनसमर्थन… दे सकता है बहुमत,
मल्हार नगर पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी धनेश्वरी केवर्त का समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है। उनकी जनसभा में उमड़ी भीड़ ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि नगर की जनता उनके साथ है। अब देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव के दिन जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है और मल्हार नगर का भविष्य किस दिशा में जाता है।