उदय सिंह
मस्तूरी – जनपद पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 17 बकरकुदा से चकरबेढ़ा (मल्हार) निवासी और पूर्व सरपंच इंदूलाल बंजारे ने सैकड़ों समर्थकों के साथ मस्तूरी जनपद कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी लोकप्रियता और जनता के बीच मजबूत पकड़ को देखते हुए माना जा रहा है कि वे इस चुनाव में एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में उभर सकते हैं।
ग्रामीणों का मिल रहा अपार समर्थन
इंदूलाल बंजारे को जनपद क्षेत्र क्रमांक 17 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों के लोगों का समर्थन मिल रहा है। बकरकुदा, डगनिया, बिनैका, पथरताल, थेम्हापार, सरसेनी, मटिया, चकरबेढ़ा, जैतपुर, बेटरी और बूढ़ीखार के ग्रामीणों ने उनके प्रति विश्वास व्यक्त किया है। स्थानीय जनता का कहना है कि पूर्व सरपंच के रूप में उन्होंने अपने कार्यकाल में कई विकास कार्य किए हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी लाभ मिला।
गांव के एक बुजुर्ग किसान का कहना है, “इंदूलाल बंजारे जब सरपंच थे, तब गांव में कई विकास कार्य हुए थे। उन्होंने सड़क निर्माण, पेयजल व्यवस्था और किसानों के लिए योजनाओं को सही तरीके से लागू किया। हमें पूरा भरोसा है कि यदि वे जनपद सदस्य बनते हैं तो गांव के विकास को और गति मिलेगी।”
इसी तरह,युवा किसान का कहना है कि “बंजारे जी हमेशा गांव के लोगों की समस्याओं को समझते हैं और उसे हल करने का प्रयास करते हैं। उनका जनता के साथ व्यवहार काफी सरल और सहयोगी है, जिससे हर कोई उन्हें पसंद करता है।”
जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देने का वादा
नामांकन दाखिल करने के बाद इंदूलाल बंजारे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा, “मेरे लिए जनता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जब मैं सरपंच था, तब भी मैंने अपने गांव और आसपास के क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी थी। अब यदि जनता मुझे जनपद सदस्य के रूप में चुनती है, तो मैं और अधिक योजनाओं को लाने का प्रयास करूंगा।”
उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि किसानों के लिए सिंचाई सुविधाओं में सुधार, गांवों में सड़कों की मरम्मत, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना तथा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी।
चुनाव में मुकाबला रोचक होने की संभावना
मस्तूरी जनपद पंचायत के इस चुनाव में कई प्रत्याशी मैदान में उतर सकते हैं, लेकिन इंदूलाल बंजारे की मजबूत पकड़ और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उनका पलड़ा भारी माना जा रहा है। ग्रामीणों का स्पष्ट समर्थन और उनके कार्यकाल के अनुभव के आधार पर चुनावी समीकरण उनके पक्ष में बनते नजर आ रहे हैं।
समर्थकों में जोश, चुनाव प्रचार में तेजी
नामांकन दाखिल करने के बाद इंदूलाल बंजारे के समर्थकों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। उनके साथ आए लोगों ने जयघोष करते हुए उनके समर्थन में नारे लगाए। आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार में तेजी देखने को मिलेगी, जहां वे गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क कर अपना समर्थन मांगेंगे।
ग्रामीणों ने व्यक्त की अपनी अपेक्षाएं
चुनाव के दौरान ग्रामीणों ने भी अपनी कुछ अपेक्षाएं रखीं। बूढ़ीखार ग्राम के ग्रामीणों ने कहा, “हम चाहते हैं कि गांव में महिलाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर बढ़ें, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। इंदूलाल बंजारे यदि इस दिशा में काम करें, तो हम उनका पूरा समर्थन करेंगे।”
इसी तरह, गांव के छात्रों ने कहा, “हमारे गांव में उच्च शिक्षा के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। यदि जनपद सदस्य शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए प्रयास करें, तो इससे हमारे क्षेत्र के युवाओं को बेहतर भविष्य मिलेगा।”
अगले चरण की तैयारियां
अब चुनाव प्रचार के अगले चरण में इंदूलाल बंजारे अपने समर्थकों के साथ विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे और जनता से सीधा संवाद करेंगे। वे अपने चुनावी एजेंडे को लोगों के सामने रखकर उनसे समर्थन की अपील करेंगे।
क्षेत्र क्रमांक 17 से दमदार दावेदार
मस्तूरी जनपद पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 17 से इंदूलाल बंजारे का नामांकन और उन्हें मिल रहा जनता का व्यापक समर्थन इस बात का संकेत है कि वे इस चुनाव में मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में चुनावी माहौल किस दिशा में जाता है और जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।