छत्तीसगढ़

मुंगेली सीएमओ के रिश्वत लेते वीडियो के वायरल होने से मचा हंगामा, स्वास्थ्य मंत्री को शिकायत करने की तैयारी

डेस्क

मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री भले ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री क्यों ना हो लेकिन मुंगेली में स्वास्थ्य सेवा नासूर बन चुकी है। छोटे कर्मचारियों की क्या कहें यहां तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी रिश्वत मांगते फिर रहे हैं और वह भी अपने ही विभाग की नर्सों से। इस मामले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मुंगेली के सी एम ओ सी पी आगरे और उनका सहयोगी क्लर्क इंद्रजीत सिंह आदिले रिश्वत की रकम वसूल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सीएमओ सभी कर्मचारियों को परेशान करते हैं। जिन नर्स का ट्रांसफर हुआ है उन्हें रिलीव करने के नाम पर 5, 10 और 20 हज़ार रुपये तक रिश्वत मांगे जा रहे हैं। रिश्वत लेने के लिए सीएमओ ने बाकायदा एक बाबू को तैनात कर रखा है । दोनों मिलीभगत कर अधिनस्थ नर्सों को परेशान कर रहे हैं। यह दोनों इतने बेखौफ हैं कि खुलकर रिश्वत की मांग करते हैं।

जिसका वीडियो वायरल होने के बाद मुंगेली में हड़कंप मच गया है। कुछ नर्सों का आरोप है कि उन्हें रिलीव करने के लिए 20,000 रु तक की डिमांड की गई थी। रिश्वत नहीं देने पर मेडिकल ऑफिसर नर्सों को रिलीव नहीं कर रहे। मुंगेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरे द्वारा इस वीडियो में नर्स को रिलीव करने के नाम पर कथित रूप से 5000 रु की मांग की जा रही है। बताया जाता है कि कर्मचारियों को छोटे-छोटे काम के लिए भी अधिकारी की जेब गर्म करनी पड़ती है। छुट्टी लेने, रिलीव होने और सभी अन्य जरूरतों के लिए अधिकारी को पैसे देने पड़ रहे हैं। अब वायरल वीडियो को स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को भेजकर कार्यवाही की मांग की जाएगी। हैरानी इस बात की है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी जैसे जिम्मेदार पद पर रहने और अच्छी खासी तनख्वाह होने के बाद भी रिश्वत के लालच में सी पी आगरे न सिर्फ चिकित्सकीय पेशे की गरिमा को मिट्टी में मिला रहे हैं बल्कि पूरे विभाग को ही उन्होंने भ्रष्टाचार का अड्डा बना कर रख दिया है। ऐसे बदनाम अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की आवश्यकता है। मुंगेली में स्वास्थ्य सेवाएं किस हाल में है यह किसी से छिपी हुई नहीं है। स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने की जगह यहां तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपनी माली हालत मजबूत करने में जुटे हुए हैं और वह भी रिश्वत की रकम से। हालांकि सत्याग्रह news.in वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा लेकिन आरोपों के बाद इसकी जांच जरूरी है और अगर आरोप सही पाए गए तो ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए-नए जेल बनवा रहे हैं। ऐसे लोग उन्ही जेल की शोभा बढ़ाने लायक लोग हैं।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज