
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – नगर निगम चुनाव में महापौर पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है, लेकिन बाहरी प्रत्याशी धनबल और बाहुबल के सहारे जनता को गुमराह कर रहे हैं। इस स्थिति से आहत मूल ओबीसी प्रत्याशी रेवती यादव ने जातिवाद और अन्याय के खिलाफ सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है।
रेवती यादव ने बताया कि 7 फरवरी को सुबह 11 बजे गांधी चौक से नेहरू चौक तक मौन पदयात्रा निकालेंगी और नेहरू चौक पर मौन तोड़कर जनता व मीडिया को संबोधित करेंगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव धनबल बनाम जनबल का है, जहां बाहुबल और प्रचार की आंधी जनता को भ्रमित कर रही है।
उन्होंने जनता से अपील की कि पार्टी नहीं, प्रत्याशी चुनें और मूल ओबीसी वर्ग को उसका हक दिलाएं। उन्होंने आशंका जताई कि यदि बाहरी प्रत्याशी जीते तो भविष्य में जाति विवाद न्यायालय में जाने से नगर निगम में पुनः चुनाव की नौबत आ सकती है,
जिससे जनता और सरकार का समय व धन व्यर्थ होगा।रेवती यादव ने कहा कि वह बिलासपुर को सुशासन, मूल ओबीसी वर्ग को अधिकार, सड़कों, बिजली, पानी की बेहतर व्यवस्था, युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने जनता से 11 फरवरी को मतदान कर भय, भ्रष्टाचार, बाहुबल और नकली ओबीसी प्रत्याशियों के खिलाफ जनमत देने की अपील की।