मस्तूरी

कांग्रेसी नेता की गुंडागर्दी, स्वास्थ्य केंद्र में मचा रहा था हंगामा….महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ दुर्व्यवहार और घर मे घुसकर उठवा देने की धमकी….शिकायत पर एफआईआर दर्ज

उदय सिंह

मस्तूरी- वैश्विक आपदा के दौर में डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना से जारी जंग में ढाल बनकर खड़े है तो वही मस्तूरी क्षेत्र के मल्हार स्वास्थ्य केंद्र में महिला स्वास्थ्य कर्मी से दुर्व्यवहार और घर में घुसकर उठवा लेने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है, जिसे अंजाम दिया है क्षेत्र के ही एक छुटभैय्ये कांग्रेसी नेता राजू तिवारी ने,वही इस मामले में महिला स्वास्थ्य कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मल्हार स्वास्थ्य केंद्र में तैनात ग्रामीण चिकित्सा सहायक चंचला बंजारा अपनी ड्यूटी कर रही थी, जो कोरोना लॉक डाउन की वजह से रविवार को भी एमरजेंसी ड्यूटी में केंद्र में उपस्थित होकर एक महिला मरीज की डिलीवरी करा रही थी, तभी क्षेत्र का छुटभैया कांग्रेसी नेता राजू तिवारी कुछ लोगों को लेकर एक कोरोना संदिग्ध के साथ वहाँ पहुँचा और बताया कि यह व्यक्ति गुजरात से लौटा है इसकी जांच करो और सेम्पल लो, जिस पर महिला स्वास्थ्य कर्मी ने जानकारी दी कि संदिग्ध व्यक्ति की जांच और सेम्पल मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लिए जाएंगे, जिसकी सूचना उसने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को भी दी जिस बात पर राजू तिवारी भड़क गया और महिला स्वास्थ्य कर्मी से गाली गलौच करते हुए अपमानित करने लगा,

साथ ट्रांसफर कराने की धमकी देने लगा तब वह भागकर अपने आवास में पहुँची और दरवाजा बंद करने की कोशिश कर रही थी, राजू तिवारी द्वारा पैर से दरवाजे को मारते हुए घर में घुसकर उठवा लेने की धमकी दी गई और आवास में आग लगाने की बात कही गई। घटना से भयभीत महिला स्वास्थ्य कर्मी ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को देने के बाद 20 मई को इसकी शिकायत मल्हार चौकी में की, जिसे मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह ने गंभीर अपराध मानते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश देते हुए शिकायत के आधार पर राजू तिवारी के खिलाफ धारा 186, 294, 452, 506 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

कांग्रेस पार्टी की छवि को कर रहा धुमिल…

एक तरफ प्रदेश सरकार इस संकट के दौरान कोई चूक नही करना चाहती है वही दूसरी तरफ पार्टी के कुछ नेता अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहे है जिससे कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। कुल मिलाकर हाल ये कांग्रेस बयां करें तो मस्तूरी क्षेत्र में चाय से ज़्यादा केटली गर्म की तर्ज़ पर राजू तिवारी जैसे नेता कांग्रेस के दामन को दागदार करना चाह रहे है। वही इस पूरे मामले में पार्टी के पदाधिकारियों को संज्ञान लेने की आवश्यकता महसूस की जा रही है, जिससे ऐसे छुटभैये नेताओ के पर कुतरे जा सके।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार