
जुगनू तंबोली

रतनपुर – ज्यादा बिजली बिल से परेशान लोगों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा है। लोगों ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में बिजली बिल आधा करने का वादा किया गया था, किंतु सत्ता में आने के बाद बिजली बिल में हुए बेतहाशा वृद्धि से आम जनता काफी परेशान हैं। यहां तक बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा लोगों को जिनके पास बीपीएल कार्ड भी है उन्हें 10000 से 20000 रुपये तक का बिल थमाया जा रहा है।

साथ ही इन लोगो का कहना है कि विभाग के कर्मचारी द्वारा बिजली बिल जमा नहीं किए जाने की स्थिति में मीटर उखाड़ कर ले जाने की धमकी दी जाती है। बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा मनमाना बिजली बिल थमाए जा रहे।

ग्रामीणों ने विभाग के कर्मियों को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि यदि बिजली बिल में कटौती नहीं की गई तो जिला कलेक्टर से शिकायत करेंगे। मागों को लेकर करीब 50 से अधिक महिलाओ ने नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, नगरपालिका उपाध्यक्ष कन्हैया यादव, वार्ड पार्षद हाकिम मोहम्मद के नेतृत्व में बिजली विभाग रतनपुर कार्यालय का घेराव किया एवं नारेबाजी की।