मुंगेली

पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट:- कलेक्टर एसपी ने की नाकेबंदी… स्कॉर्पियो में बड़ी मात्रा में मिली साड़ीयां और मिठाईयां…हुई कार्रवाई

रमेश राजपूत

मुंगेली – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत चुनाव से पहले जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से साड़ी और मिठाई ले जाते हुए स्कोर्पियो वाहन को सामग्री सहित जप्त किया गया है। साथ ही संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल 16 फरवरी रविवार को मुंगेली विकासखंड के फास्टरपुर मतदान केंद्र सहित क्षेत्र का सघन निरीक्षण के लिए निकले थे। वापसी के दौरान रात में करीब 09 बजे फास्टरपुर-मुंगेली मुख्य मार्ग पर ग्राम शीतलदह में एक स्कॉर्पियो वाहन को रुकवाकर कलेक्टर और एसपी ने जांच कराई। इस दौरान वाहन में बड़ी मात्रा में साड़ीयां और मिठाइयां मिली।

वाहन में चालक समेत चार व्यक्ति सवार थे।कलेक्टर और एसपी ने सभी व्यक्ति से बारी-बारी पूछताछ की। इस दौरान बताया गया कि ग्राम पंचायत गस्तीकापा-शीतलदह के सरपंच प्रत्याशी डॉ. अमर नवरंग द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से साड़ी और मिठाई का डिब्बा मंगाया गया है। कलेक्टर-एसपी ने इस पर तत्काल एक्शन लेते स्कॉर्पियो वाहन और प्रलोभन सामग्री को सीज करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा। कलेक्टर एवं एसपी के निर्देश पर स्कॉर्पियो वाहन CG-28E 9654 और प्रलोभन सामग्री को सिटी कोतवाली थाना के सुपर्द किया गया और संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

कलेक्टर ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आए। हर एक मतदाता का मतदान महत्वपूर्ण होता है। मतदाता अपने मतदान का प्रयोग सही प्रत्याशी के चयन के लिए करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूर्ण पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी मतदाता अपने क्षेत्र के विकास के लिए सही प्रत्याशियों को मतदान करें। साथ ही प्रलोभन देने वाले प्रत्याशियों की जानकारी जिला प्रशासन तक पहुंचाएं। उन्होंने मतदाताओं को इस तरह के प्रलोभन से बचने और स्वतंत्र एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने को अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, रिटर्निग अधिकारी, थाना प्रभारी और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ... पचपेड़ी:- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी....फिर एक आरोपी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार घर में घुसकर लूट की कोशिश....गले मे हंसिया अड़ा दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार गायों की मौत से आक्रोश....ओखर ग्राम की गौशाला पर लापरवाही का आरोप, भूख से मर रहे मवेशी, सीपत : 13 साल का मासूम आया 11 केवी करंट की चपेट में...खेलते खेलते चढ़ा था बाउंड्री वॉल में, लीलागर नदी एनीकट में सायकल सहित बहे युवक की मिली लाश...अपने मामा के घर जाने नदी पार कर रहा था युवक