
डेस्क
बुधवारी बाजार के मोबाइल दुकान संचालक ने आगामी दशहरा और दीवाली के मद्देनजर दुकान में नया स्टॉक मंगाया था लेकिन रात में चोरों ने उनका दिवाला निकाल दिया। हेमू नगर में रहने वाले नंदलाल पोपटानी की बुधवारी बाजार में मोबाइल की दुकान है । शुक्रवार सुबह उन्हें लोगों ने बताया कि उनकी दुकान का शटर खुला हुआ है ।जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा है और दुकान के भीतर सामान अस्त-व्यस्त है। एक दिन पहले ही उन्होंने मोबाइल की नई खेप मंगाई थी चोर करीब ढाई लाख रुपए के मोबाइल सेट, 5000 रु नगदी और ढेर सारे सिम अपने साथ ले गए । दुकान में हलाकि सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे , लेकिन चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरे का सेट भी लेकर चलते बने। इससे पहले भी नंदलाल पोपटानी के ही तरुण टेलीकॉम और दीपक टेलीकॉम में चोरी की वारदात हो चुकी है। क्षेत्र में एक नियमित अंतराल से मोबाइल दुकान में चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही। जिस कारण से भी उनके हौसले बुलंद हो रहे हैं।