
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – कड़ी हिदायत के बाद भी लोग ट्रैफिक नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे है। जिसके बाद बिलासपुर यातायात पुलिस द्वारा अलग-अलग प्रकरणों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 240 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिनके घर ई चालान भेजा गया है। साथ ही 63 वाहनो पर सिग्नल जंप और रॉन्ग साइड के साथ 25 मोडीफाई साइलेंसर युक्त बुलेट पर हुई कार्यवाही कि गई है।
इस संबंध में संजय साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात के नियमो का उल्लंघन कर सिग्नल जंप करने वाले और रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों को चौक पर लगे “कैमरों” से देख के साथ साथ”पब्लिक एड्रेस सिस्टम में एनाउंस” के माध्यम से वाहन चिन्हांकित (ट्रेस) कर अगले चौक पर ट्रैफिक जवान द्वारा रोका जाकर चलान काटे गए, साथ ही साथ 240 ऐसे वाहन चालक जिन्होंने यातायात का उल्लंघन किए, उन्हे पोस्ट आफिस के मध्यम से उनके निवास स्थान के पते पर ई-चलान नोटिस भेजी गई।
अभियान महामाया चौक,श्रीकांत वर्मा मार्ग,अग्रसेन चौक, नेहरू चौक, में विशेष अभियान के अन्तर्गत रेड सिग्नल ,रॉन्ग साइड में 63 वाहनों पर कार्यवाही करते 18,900/-का चलान काटा गया। इस विशेष अभियान के साथ ही रेंडम चलानी में शुक्रवार को सहायक उप निरीक्षक डीडी सिंह की टीम द्वारा कर्कश ध्वनी उत्पन्न करने वाले मॉडिफाई साइलेंसर युक्त 25 बुलेट पर विशेष कार्यवाही की गई,
जिसमें अन्य धाराओं के साथ यातायात पुलिस द्वारा कुल 189 वाहनों पर कार्यवाही करते 61,200 रु का चलान काटा गया एवम मा0न्यायालय में 16 प्रकरण में 32,00/- का चलान काटा गया है।