
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा- जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र स्थित दर्रीटांड़ ग्राम के बांध में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश आज सुबह ग्रामीणों ने देखी, जिसके बाद इसकी सूचना अकलतरा थाने में दी गई, घटना की सूचना पर मौके में पहुँची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भेज दिया गया है।
फ़िलहाल व्यक्ति की पहचान नही हो पाई है वही मौत का कारण भी पता नही चला है। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत के कारणों की जानकारी मिलने की बात कही है, फ़िलहाल मृतक के शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।