
मां का आशीर्वाद लेकर वे प्रचार अभियान पर निकले और घर घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए जन समर्थन मांगा

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
चुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है प्रत्याशियों का प्रचार अभियान भी उसी तेजी से सघन होता जा रहा है बिलासपुर लोकसभा सीट से भाजपा की जीत को कायम रखने के मकसद के साथ उतरे अरुण साव पूरे लोकसभा क्षेत्र का लगातार दौरा कर रहे हैं बुधवार को उन्होंने बिलासपुर से सटे देवरीखुर्द क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान किया इस अभियान की शुरुआत उन्होंने देवरीडीह स्थित सतबहनिया दाई मंदिर में पूजा अर्चना कर की। मां का आशीर्वाद लेकर वे प्रचार अभियान पर निकले और घर घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए जन समर्थन मांगा ।

इस दौरान उनके साथ मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी भी शामिल रहे इनका काफिला देवरी डीह से होकर देवरीखुर्द , हाउसिंग कॉलोनी, दोमुहानी क्षेत्र में पहुंचा, जहां एक-एक व्यक्ति से मिलकर भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट अपील की गई