
जुगनू तंबोली
रतनपुर – वर्ष 2018 से पीएसीएल बीमा कंपनी के विरूद्ध थाना रतनपुर में दर्ज प्रकरण के बाद से लगातार फरार डायरेक्टरो के पतासाजी दौरान कंपनी के फरार आरोपी अभियुक्त जोगींदर टायगर जो कबीरधाम छग के अपराध क्रमांक 363/2015 धारा 420,406,34 भादवि , 4,5 इनामी चिंटफंड एवं धन परिचान के तहत दिनांक 02.06.2022 से जिला जेल कबीरधाम में निरूद्ध हैं, जिसकी जानकारी जिला जेल कबीरधाम से जानकारी प्राप्त किया गया तथा कबीरधाम पुलिस से जानकारी प्राप्त हुआ कि जोगेदंर टायगर दिनांक 28.12.2022 के जिला जेल कबीरधाम से रिहा हो रहा हैं
जिस पर कबीरधाम पुलिस से लगातार संपर्क कर 28 दिसम्बर को रतनपुर से कवर्धा रवाना होकर रतनपुर पुलिस ने कबीरधाम पुलिस के सहायता से उसी दिन जोगेंदर टाईगर पिता रघुवीर टाईगर निवासी पटियाला पंजाब को अपने अभिरक्षा में लेकर थाना रतनपुर लाकर बीमा कंपनी के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त जोगेदंर टायगर द्वारा उक्त कंपन्नी में वर्ष 2005 से 2008 तक कंपनी में डायरेक्टर के पद पर पदस्थ होना अपने कथन में बताया हैं अभियुक्त के अपराध स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।