सक्ती

चरित्र संदेह में पति ने की पत्नी की हत्या….हंसिए से वार कर किया लहूलुहान, आरोपी पति गिरफ्तार,

रमेश राजपूत

सक्ती – थाना नगरदा क्षेत्र अंतर्गत एक हृदयविदारक घटना में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 06 अप्रैल की रात करीब 11:40 बजे दिलहरन उरांव को उसके पिता ठंडी राम उरांव ने जगाकर बताया कि उसने उसकी मां फुलेश्वरी बाई की हत्या कर दी है। जब दिलहरन कमरे में पहुंचा तो देखा कि मां खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ी थी और गले पर गंभीर चोट के निशान थे। इसके बाद उसने घटना की जानकारी अपने बहन-दामाद दूजेराम, बहन दिलमती और पड़ोसी चाचा रामकुमार को दी।
परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और फुलेश्वरी बाई को इलाज के लिए ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। दिलहरन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता ठंडी राम उरांव को उसकी मां के चरित्र पर संदेह था, जिसके चलते वह अक्सर उससे झगड़ा करता था। पुलिस ने दिलहरन की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 32/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर वैज्ञानिक अधिकारियों को घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। मौके से हत्या में प्रयुक्त हसिया और अन्य सबूत जब्त किए गए। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव तथा एसडीओपी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक जी.एस. राजपूत एवं उनकी टीम ने आरोपी का सुराग लगाकर उसे 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इस सफल कार्यवाही में उप निरीक्षक तिवारी, प्रधान आरक्षक लालबहादुर चंद्रा, आरक्षक दिलीप सिदा, रूप सिंह कंवर, सुभाष कटकवार और महिला आरक्षक अनिता कंवर का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी :–विद्याडीह टांगर में पूर्ण शराबबंदी और जुआ बंद करने की पहल, ग्रामवासियों ने लिया संकल्प, गर्भावस्था से लेकर प्रसव के एक हजार दिन तक महिलाओं को दें पोषक तत्व...पोषण पखवाड़ा में किया जा रहा ज... जमीन और शेयर में निवेश के नाम पर 1.24 करोड़ की ठगी का मामला...फरार आरोपी गिरफ्तार, कई बन चुके है शिक... रेलवे बिजली तार चोरी करते हाई वोल्टेज करंट से युवक की मौत... 4 आरोपी गिरफ्तार, कोटा:- ट्रैक्टर से महिला को कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार... शराब के नशे में चला रहा था वाहन रायगढ़:- 48 घंटे में मां-बेटी की दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी... किराना दुकानदार गिरफ्तार, झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से दो मासूमों की हुई थी मौत...आरोपी गिरफ्तार बिलासपुर:- कोयला व्यापारी आत्महत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार... 33 करोड़ के गबन का आरोप, नौकर ने लुट की नियत से मालिक को उतारा मौत के घाट...आरोपी गिरफ्तार, सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी...फर्जी नियुक्ति पत्र भी किए जारी, फरार पति– पत्नी ग...