सक्ती

चरित्र संदेह में पति ने की पत्नी की हत्या….हंसिए से वार कर किया लहूलुहान, आरोपी पति गिरफ्तार,

रमेश राजपूत

सक्ती – थाना नगरदा क्षेत्र अंतर्गत एक हृदयविदारक घटना में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 06 अप्रैल की रात करीब 11:40 बजे दिलहरन उरांव को उसके पिता ठंडी राम उरांव ने जगाकर बताया कि उसने उसकी मां फुलेश्वरी बाई की हत्या कर दी है। जब दिलहरन कमरे में पहुंचा तो देखा कि मां खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ी थी और गले पर गंभीर चोट के निशान थे। इसके बाद उसने घटना की जानकारी अपने बहन-दामाद दूजेराम, बहन दिलमती और पड़ोसी चाचा रामकुमार को दी।
परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और फुलेश्वरी बाई को इलाज के लिए ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। दिलहरन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता ठंडी राम उरांव को उसकी मां के चरित्र पर संदेह था, जिसके चलते वह अक्सर उससे झगड़ा करता था। पुलिस ने दिलहरन की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 32/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर वैज्ञानिक अधिकारियों को घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। मौके से हत्या में प्रयुक्त हसिया और अन्य सबूत जब्त किए गए। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव तथा एसडीओपी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक जी.एस. राजपूत एवं उनकी टीम ने आरोपी का सुराग लगाकर उसे 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इस सफल कार्यवाही में उप निरीक्षक तिवारी, प्रधान आरक्षक लालबहादुर चंद्रा, आरक्षक दिलीप सिदा, रूप सिंह कंवर, सुभाष कटकवार और महिला आरक्षक अनिता कंवर का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या...मौके से सुसाइड नोट बरामद, मस्तूरी : - चुनावी रंजिश में ग्राम भिलाई के सरपंच के साथ गालीगलौज और मारपीट...मामला दर्ज, एनएसएस शिविर में नमाज पढ़वाने पर धार्मिक भावनाएं हुई आहत... आठ पर केस दर्ज, जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार... नगदी सहित मोटरसाइकिल बरामद... मल्हार नगर पंचायत में अध्यक्ष और सीएमओ के बीच पीआईसी गठन को लेकर बढ़ा विवाद, दोनों ने एक दूसरे के ऊप... पूर्व पार्षद के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर 60 हजार रुपये ठगने का मामला दर्ज...आवास दिलाने के नाम पर अवैध वस... ससुराल पक्ष पर युवक को जलाने का आरोप...पत्नी, सास और साले के खिलाफ मामला दर्ज, सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 3 दिन में आगजनी के आरोपी गिरफ्तार, शिक्षा को प्रोत्साहन की दिशा में अदाणी फाउंडेशन की पहल, सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर को नई स्कूल बस प्र... रतनपुर:- दरगाह में चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार... चोरी का समान बरामद,