
रमेश राजपूत
सक्ती – थाना नगरदा क्षेत्र अंतर्गत एक हृदयविदारक घटना में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 06 अप्रैल की रात करीब 11:40 बजे दिलहरन उरांव को उसके पिता ठंडी राम उरांव ने जगाकर बताया कि उसने उसकी मां फुलेश्वरी बाई की हत्या कर दी है। जब दिलहरन कमरे में पहुंचा तो देखा कि मां खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ी थी और गले पर गंभीर चोट के निशान थे। इसके बाद उसने घटना की जानकारी अपने बहन-दामाद दूजेराम, बहन दिलमती और पड़ोसी चाचा रामकुमार को दी।
परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और फुलेश्वरी बाई को इलाज के लिए ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। दिलहरन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता ठंडी राम उरांव को उसकी मां के चरित्र पर संदेह था, जिसके चलते वह अक्सर उससे झगड़ा करता था। पुलिस ने दिलहरन की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 32/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर वैज्ञानिक अधिकारियों को घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। मौके से हत्या में प्रयुक्त हसिया और अन्य सबूत जब्त किए गए। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव तथा एसडीओपी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक जी.एस. राजपूत एवं उनकी टीम ने आरोपी का सुराग लगाकर उसे 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इस सफल कार्यवाही में उप निरीक्षक तिवारी, प्रधान आरक्षक लालबहादुर चंद्रा, आरक्षक दिलीप सिदा, रूप सिंह कंवर, सुभाष कटकवार और महिला आरक्षक अनिता कंवर का विशेष योगदान रहा।