
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में रोजाना औसतन 200 से अधिक मरीजों की पहचान की जा रही है, जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना की रफ्तार जिले में भी अपने उफान पर है, लगभग सभी गली मोहल्लों और संस्थानों से अब तक पॉजिटिव लोगों की पुष्टि हो चुकी है और यही वजह है कि कोरोना संक्रमण का दायरा पूरे जिले में फैल चुका है, केवल टेस्ट कराने वाले ही मरीजों के आंकड़े सामने आ रहे है जबकि इसके अलावा बड़ी संख्या में संक्रमित अब भी अनजान होकर घूम रहे है, जिनके संपर्क में आने वाले भी लगातार संक्रमित हो रहे है। गुरुवार को एक बार फिर 234 मरीजो की पहचान हुई है, जिनमें सभी उम्र के महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग शामिल है। इसमें सर्वाधिक 190 मरीज शहरीय क्षेत्र के है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र मस्तूरी, बिल्हा, कोटा, तखतपुर, रतनपुर, सीपत सहित मरवाही, मुंगेली और जांजगीर चाम्पा जिले के 44 मरीज शामिल है। आज भी हाईकोर्ट, आरपीएफ, रेलवे, शासकीय विभाग, हॉस्पिटल, डॉक्टर, पुलिस विभाग सहित विभिन्न क्षेत्रों से मरीजों की पुष्टि हुई है, जो जूना बिलासपुर, सरकंडा, राजकिशोर नगर, नेचर सिटी, सकरी, पुराना हाईकोर्ट रोड, सिरगिट्टी, तिफरा, रेलवे कॉलोनी सहित अन्य इलाकों से मिले है। गुरुवार को मिले नए 234 मरीजों के साथ ही अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8592 हो गया है, वही 144 मरीजों के डिस्चार्ज के बाद 6256 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है, वही 1847 एक्टिव मरीज है, जिनका सघन उपचार जारी है।