रतनपुर

नाबालिग से डरा धमकाकर दुष्कर्म का मामला…2 आरोपी गिरफ्तार, किसी को कुछ बताने पर देते थे जान से मारने की धमकी,

जुगनू तंबोली

रतनपुर – डरा धमकाकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है, जो पीड़िता और उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर प्रताड़ित कर रहे थे, जिससे परेशान नाबालिग पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश भी की थी। मिली जानकारी के अनुसार दिनाँक 25/03/2025 को कोनी निवासी पीड़िता थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम अमेरी निवासी राजेश्वर बघेल और उसका मामा सोनू बंजारे दोनो मार्च 2024 में इसके घर आकर डरा धमकाकर जबरन उसे अपने साथ रतनपुर ले गया और खंडोबा मंदिर के सुनसान जगह मे बलपूर्वक इसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। लगातार इनके द्वारा परेशान करने से प्रार्थीगण अपने परिवार के साथ अपना अमेरी का घर छोडकर कोनी रहने चले गये। आरोपी राजेश्वर बघेल को पीडिता के कोनी के घर का पता चलने पर वह वहां आकर भी उसे और परिवार वालो को दोनों आरोपियों के द्वारा डराने धमकाने लगे जिससे वह परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास कर ली। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा बालिका संबंधी गंभीर अपराध होने से घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर, उच्च अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर थाना रतनपुर में आरोपियों को पकड़ने हेतु टीम गठित कर आरोपियों सोनराज बंजारे ऊर्फ सोनू ऊर्फ छोटू पिता श्रीराम बंजारे उम्र 31 वर्ष निवासी अमेरी थाना सकरी और राजेश्वर बघेल पिता हेमंत बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी झलरी चचेड़ी थाना डिंडौरी को अमेरी बिलासपुर से अभिरक्षा में थाना लेकर आये, जिनसे पुछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा घटना करना स्वीकारने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश चौहान थाना प्रभारी रतनपुर, उपनिरी. कमलेश बंजारे, आर. बिजेन्द्र रात्रे, नरेश पोर्ते, म.आर. स्वाती बंजारे का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी...फर्जी नियुक्ति पत्र भी किए जारी, फरार पति– पत्नी ग... बिरकोना में 10 एकड़ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण.... 23 लोगों के मकान पर चला बुलडोजर, बिलासपुर जिला पंचायत स्थायी सदस्यों और सभापति का निर्वाचन संपन्न...इन्हें मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी... हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी...पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, पचपेड़ी:- बारात में नाचने के दौरान मारपीट... लाठी रॉड से बारातियों पर हमला, कई लहुलुहान बिलासपुर हॉस... फोन पे से ठगी का मामला...टाटा प्ले ऐप बंद कराने के बहाने महिला से 94,001 रुपये की धोखाधड़ी, तेंदूपत्ता बोनस घोटाला:- प्रबंधक रामचरण विश्वकर्मा पर 8.60 लाख रुपए के गबन का मामला दर्ज, पति ने की थी पत्नी की गला घोंटकर हत्या...मायके वालों ने जताया था संदेह, पुलिस ने आरोपी पति को किया ग... नाबालिग से डरा धमकाकर दुष्कर्म का मामला...2 आरोपी गिरफ्तार, किसी को कुछ बताने पर देते थे जान से मारन... साइबर सेल की बड़ी उपलब्धि:- दो माह में 101 मोबाइल रिकवर, लौटाए गए मालिको को....कीमत 15 लाख रुपए,