रतनपुर

नाबालिग से डरा धमकाकर दुष्कर्म का मामला…2 आरोपी गिरफ्तार, किसी को कुछ बताने पर देते थे जान से मारने की धमकी,

जुगनू तंबोली

रतनपुर – डरा धमकाकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है, जो पीड़िता और उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर प्रताड़ित कर रहे थे, जिससे परेशान नाबालिग पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश भी की थी। मिली जानकारी के अनुसार दिनाँक 25/03/2025 को कोनी निवासी पीड़िता थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम अमेरी निवासी राजेश्वर बघेल और उसका मामा सोनू बंजारे दोनो मार्च 2024 में इसके घर आकर डरा धमकाकर जबरन उसे अपने साथ रतनपुर ले गया और खंडोबा मंदिर के सुनसान जगह मे बलपूर्वक इसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। लगातार इनके द्वारा परेशान करने से प्रार्थीगण अपने परिवार के साथ अपना अमेरी का घर छोडकर कोनी रहने चले गये। आरोपी राजेश्वर बघेल को पीडिता के कोनी के घर का पता चलने पर वह वहां आकर भी उसे और परिवार वालो को दोनों आरोपियों के द्वारा डराने धमकाने लगे जिससे वह परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास कर ली। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा बालिका संबंधी गंभीर अपराध होने से घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर, उच्च अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर थाना रतनपुर में आरोपियों को पकड़ने हेतु टीम गठित कर आरोपियों सोनराज बंजारे ऊर्फ सोनू ऊर्फ छोटू पिता श्रीराम बंजारे उम्र 31 वर्ष निवासी अमेरी थाना सकरी और राजेश्वर बघेल पिता हेमंत बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी झलरी चचेड़ी थाना डिंडौरी को अमेरी बिलासपुर से अभिरक्षा में थाना लेकर आये, जिनसे पुछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा घटना करना स्वीकारने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश चौहान थाना प्रभारी रतनपुर, उपनिरी. कमलेश बंजारे, आर. बिजेन्द्र रात्रे, नरेश पोर्ते, म.आर. स्वाती बंजारे का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या...मौके से सुसाइड नोट बरामद, मस्तूरी : - चुनावी रंजिश में ग्राम भिलाई के सरपंच के साथ गालीगलौज और मारपीट...मामला दर्ज, एनएसएस शिविर में नमाज पढ़वाने पर धार्मिक भावनाएं हुई आहत... आठ पर केस दर्ज, जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार... नगदी सहित मोटरसाइकिल बरामद... मल्हार नगर पंचायत में अध्यक्ष और सीएमओ के बीच पीआईसी गठन को लेकर बढ़ा विवाद, दोनों ने एक दूसरे के ऊप... पूर्व पार्षद के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर 60 हजार रुपये ठगने का मामला दर्ज...आवास दिलाने के नाम पर अवैध वस... ससुराल पक्ष पर युवक को जलाने का आरोप...पत्नी, सास और साले के खिलाफ मामला दर्ज, सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 3 दिन में आगजनी के आरोपी गिरफ्तार, शिक्षा को प्रोत्साहन की दिशा में अदाणी फाउंडेशन की पहल, सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर को नई स्कूल बस प्र... रतनपुर:- दरगाह में चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार... चोरी का समान बरामद,