
ये सुविधा मुंगेली कलेक्ट्रेट परिसर में रखी गयी है जहां सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक शिक्षकों से मार्गदर्शन ले सकते है
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
मार्च के महीने से प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा चालू हो जाएंगी। जिसके लिए शिक्षा विभाग के द्वारा तैयारी की जा रही है साथ ही बोर्ड परीक्षा को देखते हुए परीक्षार्थियों के द्वारा भी जोर शोर से तैयारी की जा रही है इसी को ध्यान में रखते हुए मुंगेली जिले के नवपदस्थ कलेक्टर ने परीक्षार्थियों के लिए एक परीक्षार्थी हेल्प सेंटर की शुरुवात की है जिसमे परीक्षार्थी अपनी समस्या को लेकर मोबाइल और टेलीफोन के माध्यम से विषय विशेषग्यों से चर्चा कर सकते है। जिससे उन्हें काफी सहायता भी प्राप्त हो रही है। ये सुविधा मुंगेली कलेक्ट्रेट परिसर में रखी गयी है जहां सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षार्थी दूरभाष के साथ साथ स्वयं उपस्थित होकर विषयो में हो रही परेशानी को लेकर शिक्षकों से मार्गदर्शन ले सकते है। इस मामले में हेल्प सेंटर के शिक्षकों ने बताया कि नवपदस्थ कलेक्टर की पहल पर ये सेंटर खोला गया है जिसमे परीक्षार्थि अपनी परेशानी हमे बता सकते है जिसका हम समाधान करेंगे वही उन्होंने बताया कि रोजाना परीक्षार्थियों के कॉल भी आते है और कुछ परीक्षार्थी यहां उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को दूर करवाते है।