
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा- जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगो की मौत हो गई है, पहला मामला जांजगीर थाना के ग्राम पिसौद के पास पास का है जहां ग्राम गौद निवासी पतराम कश्यप पिता दिलेश्वर कश्यप उम्र 25 वर्ष जो जर्वे गाँव से वापस घर लौट रहा था, जिसकी मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वही दूसरी घटना सक्ति के मसनिया कला के पास हुई जहाँ रामदयाल उरांव पिता स्व.परदेसी राम उरांव उम्र करीब 28 वर्ष जो अपनी मोटर साईकल से सक्ति से अपने घर सरवानी जा रहा था,
कि तभी ग्राम-मसनिया कला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक पहुंचा था उसी दौरान एक ट्रेलर क्रमांक- आर जे 01 जी बी 5461 के चालक ने वाहन को तेजी एवं लापरवाही से चलाते हुए मोटर साईकल सवार व्यक्ति को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे रामदयाल की मौके पर ही मौत हो गयी।