
रमेश राजपूत
मस्तूरी/बिल्हा – निजात अभियान के तहत शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों के कब्जे से 57 लीटर अवैध शराब बरामद किया है। मामले में दोनो आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पहला मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस को सूचना मिली की ग्राम आँकडीह में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बेचा जा रहा है।
जिसपर पुलिस ने तत्काल ही छापेमारी कार्यवाही की जहा गांव के ही इतवारी टंडन के पास से 36 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। इसी तरह बिल्हा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बरतोरी में एक व्यक्ति अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री कर रहा है। जहां पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जहा बरतोरी निवासी पवन कुमार कौशिक के कब्जे से 121 पाव देशी शराब बरामद किया है। दोनो ही मामलों में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में बिल्हा थाने थाना प्रभारी देवेश सिह राठौर के नेतृत्व मे प्र आर अनिल साहू, आरक्षक – संतोष मरकाम, गौकरण सिंहा, गोवर्धन शर्मा, प्रहलाद जोशी का विशेष योगदान रहा। साथ ही उक्त कार्यवाही में मस्तूरी थाने के थाना प्रभारी रविंद्र अनंत, प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे, आरक्षक शशीकरण कुर्रे,सुखदेव मांढरे एवं मयुरेश वैष्णव का सराहनीय योगदान है।